कार्यों में लापरवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भिलाई नगर थाने में तैनात प्रधान आरक्षक भूपेंद्र यादव व चंद्र प्रकाश ठाकुर को लाइन अटैच किया…

IMG_20250723_151116.jpg

भिलाई नगर 23 जुलाई 2025:- दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भिलाई नगर थाना सेक्टर 6 में तैनात प्रधान आरक्षक 1450 चंद्र प्रकाश ठाकुर एवं इसी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक 1436 भूपेंद्र यादव को प्रशासनिक करणो से लाइन अटैच किया जाने का आदेश जारी किया है 21 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के उपरांत दोनों प्रधान आरक्षकों को तत्काल भिलाई नगर थाने से रक्षित केंद्र दुर्ग के लिए रवानगी दे दी गई।

पुलिस  सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक 1450 चंद्र प्रकाश ठाकुर एवं प्रधान आरक्षक 1436 भूपेंद्र यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बावजूद कार्यों में लापरवाही बढ़ती जा रही थी

जांच डायरी एवं शिकायत के निराकरण में काफी ढीलापन था लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन दोनों प्रधान आरक्षकों को निर्देश दिया जा रहा था कि आपके द्वारा कार्यों में काफी लापरवाही बढ़ती जा रही है किंतु इन दोनों प्रधान आरक्षकों द्वारा अपने कार्यों में सुधार न किए जाने एवं बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कार्य व्यवस्था में सुधार ना होता देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में इन दोनों प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच किया जाने का आदेश जारी कर दिया


scroll to top