खेत में फैले विद्युत करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत
00 भुट्टा खाने की लालच में दोस्तों के साथ खेत में गया था मासूम
00 घटना से भिलाई – चरोदा निगम के गनियारी गांव में पसरा शोक

भिलाई नगर 29 जुलाई 2025:- भुट्टे के खेत में लापरवाही पूर्वक बिजली तार के माध्यम से छोड़े गए करंट की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा कामेश्वर डहरिया छठवीं कक्षा का छात्र था। उसका पिता रामा डहरिया निगम में सफाई कर्मचारी है। कामेश्वर सोमवार की शाम को अपने हम उम्र कुछ दोस्तों के साथ खेत में भुट्टा तोड़ने गया था। इस अप्रत्याशित घटना से भिलाई – चरोदा नगर निगम के गनियारी गांव में शोक पसर गया है। मामले में भिलाई-3 पुलिस मर्ग कायम कर लिया है।

भिलाई-3 थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में बड़ा हादसा हो गया। गनियारी से सिरसा कला जाने वाली सड़क के किनारे स्थित योगेश वर्मा के फार्म हाउस में बिजली करेंट लगने से सतनामी पारा में रहने वाले रामा डहरिया के बेटे कामेश्वर डहरिया ( 12 वर्ष ) की मौत हो गई। भिलाई – चरोदा नगर निगम में सफाई कर्मचारी रामा डहरिया के दो बच्चों में एक बेटी और एक बेटा था। जिसमें से बेटे कामेश्वर की आज इस हादसे में मौत हो जाने से परिवार में मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे इसी गनियारी गांव के रहने वाले हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रार्थी रामा डहरिया पिता चैतु राम डहरिया ( 40 वर्ष ) सतनामी पारा गनियारी थाना पुरानी भिलाई में रहता है। रामा डहरिया का बेटा कामेश्वर डहरिया उम्र 12 साल का है। कल 28 जुलाई को शाम करीबन 6 से साढ़े 6 बजे मोहल्ले के धनेश्वर बंजारे, मयंक टंडन एवं अन्य बच्चों के साथ ग्राम गनियारी के सिरसा खार की तरफ गये थे। जो घूमते घूमते भुट्टा की फसल लगे ग्राम सिरसा कला डीएमसी रोड पर स्थित योगेश वर्मा के फार्म हाउस में पहुंच गए। कामेश्वर डहरिया भुट्टा तोड़ने के लिए खेत मे लगे तार घेरा को फांद कर खेत में चला गया। जहां योगेश वर्मा अपने खेत मे तार घेरा कर करेंट सप्लाई करके रखा हुआ था। कामेश्वर का पैर बिजली तार में लगने पर वह चिपक गया। कामेश्वर डहरिया को करेंट लग गया। सूचना मिलने पर राम डहरिया खेत के पास जाकर देखा तो तार का घेरा लगा हुआ था और कामेश्वर को उसके साथ के दोस्त खेत मेड़ में सुला के रखे थे। रामा डहरिया ने देखा और उसे 108 वाहन की गाड़ी से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद कामेश्वर के मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।
00 फार्म हाउस मालिक के खिलाफ एफआईआर
करेंट लगने से कामेश्वर की मौत की खबर लगने के बाद गनियारी के सतनामी पारा के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। कामेश्वर के पिता रामा डहरिया के साथ गांव के कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर दोषी फार्म हाउस मालिक पर अपराध दर्ज करने की मांग किया। भिलाई-3 पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस मालिक योगेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। फार्म हाउस के मालिक योगेश वर्मा अपने खेत में तार का घेरा डालकर करेंट लगा के रखा है। जिसके कारण कामेश्वर की मौत हुई। रामा डहरिया की रिपोर्ट पर से योगेश वर्मा के खिलाफ धारा 106 – बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।



