भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘सक्षम’, ‘समर्थ’ एवं ‘समृद्धि’ श्रेणियों के साथ सेल स्तरीय प्रबंधन एवं व्यवसाय क्विज़ 2025 का समापन

भिलाई नगर 06 अगस्त 2025:- सेल-स्तरीय प्रबंधन एवं व्यवसाय क्विज़ (एमबीक्यू) 2025 का समापन 6 अगस्त 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई निवास परिसर में हुआ। ‘सक्षम’, ‘समर्थ’ एवं ‘समृद्धि’ — इन तीन प्रमुख श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न इकाइयों से कुल 34 दो- सदस्यीय टीमों ने भाग लिया।

समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए.के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) श्री बिपिन कुमार गिरि तथा पूर्व निदेशक (कार्मिक – सेल) श्री जी. ओझा ने की। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकों, महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
‘समृद्धि’ श्रेणी (कार्यपालक कर्मचारियों हेतु) के फाइनल राउंड में राउरकेला इस्पात संयंत्र से सहायक महाप्रबंधक सुश्री दिव्या दाश एवं वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री रोसालिन दाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बोकारो इस्पात संयंत्र से प्रबंधक सुश्री सौम्या खाती एवं वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अंकिता देव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र से कनिष्ठ कार्यपालक सहायक सुश्री प्रियंका राज गुप्ता एवं सुश्री प्रियंका मधुरी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

‘समर्थ’ श्रेणी (गैर-कार्यपालक कर्मचारियों हेतु) में बोकारो इस्पात संयंत्र से ऑपरेटर कम टेक्नीशियन श्री दुर्गा प्रसाद एवं श्री नयन चक्रवर्ती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भिलाई से कनिष्ठ कार्यपालक सहायक श्री रंजन गोस्वामी एवं श्री सूरज प्रताप ने तथा तृतीय स्थान इस्पात संयंत्र (आईएसपी) से अभियंता सहयोगी श्री सैकत मंडल एवं ओसीटी (प्रशिक्षण) श्री लोकनाथ मिश्रा ने प्राप्त किया।

‘सक्षम’ श्रेणी (वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों हेतु) में राउरकेला इस्पात संयंत्र के संपद मिश्रा एवं सहायक प्रबंधक अभिषेक मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान इस्पात संयंत्र से वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार एवं अभिलाष शर्मा को तथा तृतीय स्थान भिलाई से वरिष्ठ प्रबंधक निवेश विजयन एवं सहायक महाप्रबंधक उमेश मलयाथ को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्टजनों ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की क्विज परंपरा सशक्त रही है, और वर्ष 1998 में यहां पहला मैनेजमेंट क्विज बोनांज़ा आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि क्विज़ ज्ञानवर्धन का एक प्रभावशाली माध्यम है, और 34 टीमों की भागीदारी यह दर्शाती है कि सेल में एक समृद्ध और विकसित होती हुई लर्निंग कल्चर स्थापित हो रही है।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मंच तक पहुँचना अपने-आप में एक उपलब्धि है — यहाँ कोई हारने वाला नहीं है। उन्होंने सभी को मिलकर सीखते रहने और सेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर क्विज के सत्र संचालकों — पूर्व प्रमुख (एच आर अलायन्स टेक.) उमेश कामत, पूर्व निदेशक (शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) एवं पूर्व कार्यपालक निदेशक (सेल) एस.पी.एस. जग्गी, तथा पूर्व महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (एलए एन्ड पीआर, बीएसपी) जैकब कुरियन — को भी सम्मानित किया गया।







