श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के केन्द्रीय ग्रंथालय में रंगनाथन जयंती का आयोजन…..

9fea069a-79b1-423a-96e7-5067bc7fd6c8.jpg

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के केन्द्रीय ग्रंथालय में रंगनाथन जयंती का आयोजन

भिलाई नगर 12 अगस्त 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के केन्द्रीय ग्रंथालय में रंगनाथन जयंती का आयोजन 12 अगस्त 2025 को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव अकादमिक डीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ रंगनाथन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने शिक्षा के क्षेत्र में लाइब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि पुस्तक हमारे जीवन का मूल आधार है। अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रंथालय ज्ञान का अथाह सागर है और सभी को इस ज्ञान को अपने में आत्मसात करना चाहिए।

ग्रंथालय प्रभारी डॉ मालती साहू ने डॉ एस आर रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालय वर्गीकरण और क्लासिफाइड कैटलॉग कोड पुस्तकालय विज्ञान के नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में  गौरव चौहान,  प्रवीण वर्मा,  मंटू चक्रवर्ती , डेविड राजू, का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीती जायसवाल ने किया।


scroll to top