रक्षा टीम द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान विश्वास के तहत जागरूकता प्रोग्राम हेतु सेंट जेवियर स्कूल बोरसी एवं मैत्री गार्डन भिलाई पहुंची….

IMG-20250818-WA1606.jpg

रक्षा टीम द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान विश्वास के तहत जागरूकता प्रोग्राम हेतु सेंट जेवियर स्कूल बोरसी एवं मैत्री गार्डन भिलाई पहुंची

अनजान व्यक्तियों से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने के संबंध में किया गया जागरूक

मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने किया गया जागरूक।

उपस्थित छात्र-छात्रा, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं आम नागरिकों को साइबर डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में किया गया जागरूक

नशा की जानकारी दी गई व नशे से बचाव के बारे मे बताया गया

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के विरुद्ध स्लोगन पोयम एवं पेंटिंग बनाकर प्रस्तुत किया गया

मैत्री गार्डन में महिलाओं द्वारा मैत्री गार्डन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

भिलाई नगर 18 अगस्त 2025:- नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर के द्वारा के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई ,नशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार साधनो की जानकारी दी गई, आम नागरिकों को को आवश्यक इमरजेंसी नंबर 112, की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं 1930 इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई ।


थाना प्रभारी पदमनाभपुर  राजकुमार लहरे के द्वारा बच्चों को यातायात के नियम तथा नशे से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी नशे से होने वाली समस्याओं के बारे में एवं उसके बचाव के बारे मेंबताया गया सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ को महिला संबंधी अपराध पॉक्सो एक्ट तथा आत्मरक्षा के गुरु भी सिखाए गए उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध बनाए गए

स्लोगन कविता तथा पेंटिंग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी दिया गया
मैत्री गार्डन में उपस्थित आम नागरिकों एवं महिलाओं को महिला संबंधी अपराध सोशल मीडिया से संबंधित अपराध एवं नशे के विरुद्ध चल रहे विश्वास अभियान के बारे में जानकारी दी गई उपस्थित महिलाओं के द्वारा मैत्री गार्डन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया


कार्यक्रम को सफल बनानें में सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं मैत्री बाग के सदस्य एवं रक्षा टीम उपस्थित थे।


scroll to top