BREAKING :- रायपुर के VIP रोड पर बेबीलोन टॉवर में लगी आग, रेस्टोरेंट में फंसे 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया… फायर ब्रिगेड की टीम ने आगजनी पर काबू पाया…

IMG-20250902-WA0970.jpg

BREAKING :- रायपुर के VIP रोड पर बेबीलोन टॉवर में लगी आग, रेस्टोरेंट में फंसे 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया… फायर ब्रिगेड की टीम ने आगजनी पर काबू पाया

रायपुर, 02 सितंबर 2025:- तेलीबांधा वीआईपी तिराहे के पास स्थित बेबीलोन टावर में रात्रि 09:15 बजे आग लग गई। आग भवन के दूसरे मंजिल में लगी। आग लगने का कारण अस्पष्ट है लेकिन शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस आग से टाप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में तीन दर्जन से अधिक लगभग 40 लोग के फंसे होने की जानकारी आ रही थी। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है

सभी डिनर के लिए गए हुए थे। आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंच गया है। राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि आगजनी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है राजधानी रायपुर एवं एयरपोर्ट से आई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया भिलाई इस्पात संयंत्र को भी फायर ब्रिगेड भेजने की सूचना आई थी आगजनी की सूचना मिलते ही राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह कलेक्टर गौरव सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें

अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बाहर निकले लोगों ने बताया कि आगजनी के दौरान फंसे लोग धुएं की वजह से कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे। इससे पहले बचाव दल आगजनी वाले जगह पर पहुंची और अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं।


scroll to top