12 सितंबर से आईटीआई मैदान जोन 01 खुर्सीपार में होने जा रहे हैं भव्य राम कथा स्थल का हुआ भूमि पूजन…12 से 20 सितंबर तक राजन जी महाराज के श्रीमुख से रामकथा

भिलाई नगर 03 सितंबर 2025:- 12 सितंबर से आईटीआई मैदान जोन 01 खुर्सीपार में प्रारंभ होने जा रहे भव्य रामकथा के लिए आज भूमिपूजन कार्य विधि विधान से आचार्य पंडित संदीप तिवारी ने मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न कराया। इस अवसर पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन , खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडेय, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, भिलाई शहर जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष, पार्षद, राम कथा के आयोजक विनोद सिंह पत्नी के साथ भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे।

पंडित संदीप तिवारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच राम कथा स्थल का भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया इस अवसर पर भारी संख्या में सनातनी श्रद्धालु गण एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामभक्तों की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।





जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई की ओर से जानकारी देते हुए जिला भाजपा कोषाध्यक्ष , पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, आस्था, सेवा और सद्भाव का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह जीवन की दिशा बदलने वाली दिव्य अनुभूति है। भिलाई वासियों को ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनना चाहिए।
विनोद सिंह ने बताया कि राजन महाराज अपने अद्भुत वाणी और गहन व्याख्यान से लाखों श्रोताओं के हृदय को स्पंदित कर चुके हैं। उनके श्रीमुख से होने वाली कथा हर वर्ग और हर आयु के श्रोताओं को आत्मिक शांति एवं जीवन के लिए प्रेरणा प्रदान करती है। आयोजकों का कहना है कि 12 से 20 सितंबर तक होने वाला यह आयोजन न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के धार्मिक मानचित्र पर एक ऐतिहासिक अवसर होगा।









जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा 12 से 20 सितंबर तक आयोजित राम कथा का पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से दोपहर 2 से संध्या 6:00 बजे तक श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राजन जी महाराज का यह छत्तीसगढ़ में चौथी बार आगमन हो रहा है इसके पूर्व रायपु-र पाटन में भी उनका रामकथा हो चुकी है




