नेहरू नगर अण्डरब्रिज के पास नाले में मिली युवक की लाश
00 कोलकाता से आकर केटरिंग का काम करता था मृतक
00 हत्या या दुर्घटना, पुलिस जांच में होगा खुलासा

भिलाई नगर 04 सितंबर 2025:- टाउनशिप छोर में नेहरू नगर अण्डरब्रिज के पास नाले में आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान सुरोजित रॉय पिता स्वपन रॉय निवासी केएमडीए शीतला मंदिर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है। युवक कोलकाता से यहां आकर जुनवानी क्षेत्र में रहकर केटरिंग का काम करता था। उसकी मौत हत्या है या फिर दुर्घटना, पुलिस जांच में खुलासा हो सकता है।

भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर अण्डरब्रिज से लगे नाले व झाड़ियों के बीच लाश मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी , भिलाई नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा व डायल 112 की टीम पहुंची। मृतक का नाम सुरोजित रॉय पिता स्वपन रॉय है। मृतक के कपड़ों की जांच करने पर पुलिस को एक पर्स मिला और एक की पैड मोबाइल। पर्स में कुछ कैश, कैटरिंग के कार्ड व आधार कार्ड मिला।




आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान सुरोजित रॉय के रूप में हुई है जोकि कोलकाता का रहने वाला था। वहीं मोबाइल फोन में दर्ज नंबर पर कॉल करने पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि मृतक केटरिंग का काम करता है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साध रही है। मृतक वहां कैसे पहुंचा, उसकी हत्या हुई या किसी दुर्घटना का शिकार हुआ इन पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।


