इस्पात नगरी में सेक्टर 9 चौक पर 12 सितंबर को होगा विशाल भगवा ध्वजारोहण… सामूहिक रूप से किया जाएगा हनुमान चालीसा का पाठ

भिलाई नगर 11 सितंबर 2025;- श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस के अवसर पर 12 सितंबर को विशाल भगवा ध्वजारोहण सेक्टर 09 चौक में किया जाएगा।

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष मदन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 09 चौक में विशाल भगवा ध्वजारोहण 12 सितंबर को प्रातः 09 बजे किया जाएगा।
तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी रामभक्तों, सनातनियों एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े सदस्यों को इस सुअवसर पर सम्मिलित होने का आह्वान किया है।




