श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई में रजत जयंती तक का सफर विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई नगर 12 सितंबर 2025:- छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती समारोह (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई में 12 सितम्बर 2025 को रजत जयंती तक का सफर विषय पर एक प्रेरणादायी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 37 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में छात्रों ने छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को विभिन्न दृ ष्टिकोणों से प्रस्तुत किया, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक विकास और नारी सशक्तिकरण जैसे विषय प्रमुख रहे।

प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा, “छात्रों ने छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को बहुत ही संवेदनशील और रचनात्मक दृष्टिकोण से पोस्टरों में उकेरा। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल उनकी कला को मंच देती हैं, बल्कि उन्हें राज्य के सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ती हैं। यह गर्व की बात है कि हमारे छात्र अपनी सृजनात्मकता के माध्यम से राज्य के गौरवशाली सफर को चित्रित कर रहे हैं। डीन (शैक्षणिक) डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को सोचने, रचने और प्रस्तुत करने की कला को निखारने का अवसर देती हैं। छत्तीसगढ़ की प्रगति को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत करना एक सराहनीय प्रयास है। इस आयोजन में निर्णायकों द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति, रचनात्मकता एवं विषय चयन के आधार पर मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम का समन्वय महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति और IQAC सेल के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




