सिख पंचायत की बैठक में गुरु मर्यादा पर हुआ विचार- विमर्श
00 गुरुद्वारों को सूची भेजकर संगत को देंगे मार्गदर्शन

भिलाई नगर 15 सितंबर 2025:- छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह चहल की अध्यक्षता में दुर्ग–भिलाई क्षेत्र के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं अन्य धार्मिक संस्थाओं की उपस्थिति में गुरु मर्यादा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्रंथी साहिबान ने गुरु मर्यादा से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में चर्चा का मुख्य विषय मूल मंत्र का जाप कहां तक करना है, बाणी ‘रेहरास साहिब’ का प्रमाणिक स्वरूप, कढ़ाह प्रसाद की वरतों से जुड़ी मर्यादाएं, लावा फेरे बैठकर या खड़े होकर करने की रीति, “प्रिथमे खालसा जी अरदास है जी खालसा जी को वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु चित आवे” का उच्चारण, चउर साहिब का सम्मानपूर्वक प्रयोग तथा गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी उठाने की मर्यादा रही।

इन विषयों पर गहन चर्चा हुई और चार-पाच बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया। बाकी बिंदुओं पर निर्णय होते ही सभी गुरुद्वारों में सूची भेजी जाएगी ताकि गुरु मर्यादा का पालन एकरूपता से हो सके।
बैठक का आयोजन सरदार मंगल सिंह के नेतृत्व में हुआ। इसमें ज्ञानी सुखविंदर सिंह दर्दी ग्रंथी सुपेला, ज्ञानी सर्वप्रीत सिंह ग्रंथी गुरुनानक नगर, ज्ञानी शेर सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा कैंप 1, ज्ञानी गुरमीत सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा हाउसिंग बोर्ड, ज्ञानी देवेंद्र सिंह ग्रंथी हुडको गुरुद्वारा, ज्ञानी सतविंदर सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा कैंप 2, ज्ञानी मंगत सिंह अजमानी ग्रंथी गुरुद्वारा न्यू खुर्सीपार, ज्ञानी देवेंद्र सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा बेबे नानकी जी तथा परमजीत सिंह उपस्थित रहे।
साथ ही यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह और समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी बैठक में शामिल हुए। यह बैठक गुरु मर्यादा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जल्द ही सभी गुरुद्वारों में सूची भेजकर संगत को मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि परंपराओं का पालन सामूहिक रूप से हो सके।





