EOW का प्रोडक्शन आवेदन मंजूर बुधवार को न्यायालय में पेश होंगे चैतन्य  बघेल…EOW चैतन्य को करेगी गिरफ्तार..

IMG_20250924_003640.jpg

EOW का प्रोडक्शन आवेदन मंजूर बुधवार को न्यायालय में पेश होंगे चैतन्य बघेल…EOW चैतन्य को करेगी गिरफ्तार..

रायपुर, 23 सितंबर 2025:-  ईओडब्ल्यू ने विशेष न्यायालय में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को पेश करने प्रोडक्शन आवेदन दिया है। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। और चैतन्य को कल बुधवार को दोपहर पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू कल चैतन्य को गिरफ्तार कर रिमांड भी ले सकता है।

इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने चैतन्य की जमानत याचिका को विशेष न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। इस पर सुनवाई में बचाव पक्ष ने शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए पप्पू बंसल के बयान पर गिरफ्तार करने पर आश्चर्य जताया। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के बाद भी गिरफ्तार नहीं करने और वाट्स ऐप चैट की फोटो के आधार पर गिरफ्तारी करने पर विरोध जताया। वहीं अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि शराब घोटाले की जांच के दौरान मनी लांड्रिंग करने के इनपुट मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में ईडी द्वारा चालान पेश कर जेल भेजा गया है। वही प्रकरण की जांच की जा रही है। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया।

इन्हीं तथ्यों के आधार पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज पटना जाने से पहले जांच में ईओडब्ल्यू की भूमिका पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उन तथ्यों को उजागर करेंगे।


scroll to top