विजय दशमी पर कल होगा रावण के पुतले का दहन
00 अतिथि के रूप में शामिल होंगे सांसद, विधायक और महापौर
00 काकीनाड़ा की रंग बिरंगी आतिशबाजी का बिखरेगा आकर्षण

भिलाई नगर 02 अक्टूबर 2025:- इस्पात नगरी सहित आसपास के इलाके में इस बार विजयादशमी पर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर होने वाले दशहरा उत्सव पर सांसद, विधायक और महापौर सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। ऐसे अतिथि आयोजन के दौरान मंच साझा कर उपस्थित जनसमूह को असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक विजय दशमी की बधाई देंगे। इस दौरान पारम्परिक और इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी व म्यूजिकल लेजर साउंड का आकर्षण बिखेरेगा।

इस्पात नगरी भिलाई सहित आसपास में 02 अक्टूबर को विजय दशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शांतिनगर स्थित दशहरा मैदान में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन 02 अक्टूबर को शाम 7 बजे से किया जा रहा है। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के द्वारा दशहरा आयोजन का यह 49 वां वर्ष है। 50 फुट ऊंचे रावण के साथ साथ 40 फुट ऊंचे मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया जायेगा। साथ ही कटक एवं काकीनाड़ा के अतिशबाजों द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। अध्यक्षता वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन करेंगे। विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, समाज सेवी पवन अग्रवाल, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, पार्षद अभिषेक मिश्रा, संतोष मौर्या मंचस्थ रहेंगे।
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 7 हाई स्कूल मैदान में 60 फीट रावण तथा 40-40 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित सांसद विजय बघेल को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा बैकुंठ धाम, सुपेला, खुर्सीपार के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भिलाई महापौर नीरज पाल को भी अनेक रावण दहन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
भिलाई-3 और चरोदा में धूमधाम से मनेगा दशहरा
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजय दशमी पर्व भिलाई-3 और चरोदा में गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सार्वजनिक विजय दशमी पर्व समिति के द्वारा मिनी स्टेडियम भिलाई-3 में 71 वें वर्ष 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष दीपक देवांगन और कार्यकारी अध्यक्ष मनीष वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल होंगे। अध्यक्षता विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष शशिकांत बघेल उपस्थित रहेंगे। बिजली कालोनी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में रावण दहन कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजीत बघेल ने बताया कि कार्यक्रम में महापौर निर्मल कोसरे, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर और संयोजक मनीष बंछोर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यहां पर काकीनाड़ा की आतिशबाजी की जाएगी।
चरोदा के जोन-2 रेलवे कालोनी स्थित रावण भाठा में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति नव युवा चेतना मंच द्वारा 60 वें वर्ष 70 फीट रावण का दहन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रिंस गौड़ा राहुल और पार्षद चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि शाम 5 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल होंगे। अध्यक्षता विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष शशिकांत बघेल, एआरएम डॉ प्रसन्ना आर लोध, राजपाल माखीजा और घनश्याम सिंह होंगे। मुंबई, कोलकाता और काकीनाड़ा की आतिशबाजी होगी। इसी तरह सार्वजनिक दशहरा पूजा उत्सव समिति एकता मंच चरोदा द्वारा हनुमान मंदिर के पीछे रावण दहन कार्यक्रम रखा गया है। संस्थापक एवं पार्षद एस वेंकट रमना ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यअतिथि होंगे। अध्यक्षता महापौर निर्मल कोसरे और निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर करेंगे।





