श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा रंगोली एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन…..

IMG_20251008_125007.jpg

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा रंगोली एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई नगर 08 अक्टूबर 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के सूक्ष्मजैविकी एवं जैव तंत्रज्ञान विभाग द्वारा माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को “बायोरिमेडिएशन” एवं “माइक्रोस्कोपी” विषय पर रंगोली एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो. कुमुद कुमार एवं एसोसिएट प्रोफेसर जया सोनेकर, श्री शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद नर्सिंग कॉलेज, जुनवानी, भिलाई से उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक अभिव्यक्ति एवं रचनात्मकता की सराहना की।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता सोनी (बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान शृष्टि मिश्रा (बी.एससी. प्लेन बायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान भूमिका पांडे (बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ।

रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा, तथा द्वितीय स्थान आमीन अनूप देशपांडे एमएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की सह-पाठ्यक्रमीय वैज्ञानिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को निखारने के साथ-साथ उनके वैज्ञानिक ज्ञान को भी सुदृढ़ करती हैं।

कार्यक्रम का सफल आयोजन माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रमुख सुश्री रचना तिवारी, एवं वैभवी सहारे, लालिमा कुंभकार और मानसी बुट्टे प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


scroll to top