श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में स्वदेशी जागरूकता की लहर विद्यार्थियों ने लिया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प…..

1.jpg

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में स्वदेशी जागरूकता की लहर विद्यार्थियों ने लिया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

भिलाई नगर 10 अक्टूबर 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में “स्वावलंबन भारत अभियान” के अंतर्गत स्वदेशी प्रोत्साहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन अकाद‌मिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि युवा वर्ग स्वदेशी विचारधारा को अपनाए और व्यवहार में लाए तो आत्मनिर्भर भारत का सपना अवश्य साकार होगा।

मुख्य वक्ता  दिनेश पाटिल, प्रांत समन्वयक, स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा – “भारत की वास्तविक ताकत स्वदेशी में निहित है। जब तक हम विदेशी वस्तुओं पर निर्भर रहेंगे, तब तक आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य अधूरा रहेगा। युवा वर्ग को चाहिए कि वे स्वदेशी उत्पादों का अधिकतम उपयोग करें, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करें।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वदेशी केवल आर्थिक दृष्टिकोण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिक आत्मगौरव से भी जुड़ा हुआ है।

विशिष्ट अतिथिगण एवं सहयोगीः  गिरीश साव, जिला समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान, दुर्ग  मोहन बागुलजी, जिला सहसंयोजक, स्वदेशी जागरण मंच श्रीमती पूनम घुमरे साव, महिला प्रमुख, स्वावलंबी भारत अभियान, दुर्ग श्रीमती श्वेता कन्नौजिया, नगर महिला प्रमुख रही। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित स्वदेशी वस्तुएं भेंट की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिल्पा कुलकर्णी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक प्राध्यापक श्री ठाकुर रंजीत सिंह तथा सहायक प्राध्यापक श्रीमती कंक्षीलता साहू का विशेष सहयोग रहा। अंत में डॉ. शिल्पा कुलकर्णी (प्रोग्राम ऑफिसर, NSS) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प लिया ।


scroll to top