27 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में इंटरनेशनल तकनीकी अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ से अरुण द्विवेदी आमंत्रित….

IMG-20251025-WA0843.jpg

27 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में इंटरनेशनल तकनीकी अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ से अरुण द्विवेदी आमंत्रित….

भिलाई नगर 25 अक्टूबर 2025:- बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स हेतु भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश से अरुण द्विवेदी को इंटरनेशनल तकनीकी अधिकारी के रूप में आमंत्रित किया गया है एशियन यूथ गेम्स में जूडो प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेली जावेगी।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी अरुण द्विवेदी ने एशियन गेम्स एवं अनेक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य किया है। उनकी उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश जूड़ो संघ अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।


scroll to top