ब्रेकिंग :- दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में बीती रात उधारी रकम को लेकर हाथापाई व मारपीट… उधारी लिए युवक की रात्रि में मौत… पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को है इंतजार

IMG-20241013-WA0710.jpg

ब्रेकिंग :- दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में बीती रात उधारी रकम को लेकर हाथापाई व मारपीट… उधारी लिए युवक की रात्रि में मौत… पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को है इंतजार

दुर्ग – अंडा 12 नवंबर 2025:- मंगलवार 11 नवंबर को लगभग रात्रि 9:00 बजे ग्राम अंडा दुकानदार अजीत ढीमर के घर के पास ओंकार सिन्हा पिता योगेश्वर उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी अंडा ने अजीत ढीमर से नवरात्रि के समय₹2000 उधार लिया था कि उधारी पैसा मांगने की बात पर से ओंकार सिन्हा, उसका भाई नागेश्वर सिन्हा एवं अजीत ढीमर, नमेश ढीमर तथा अजीत ढीमर का नाबालिक भांजा के मध्य वाद विवाद होकर हाथा-पाही, धक्का मुक्की मार-पीट हुआ, इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए

रात्रि लगभग 10:30 बजे ओंकार सिन्हा ने सीने में दर्द एवं जलन होने की बात परिवार जनों को बताये जाने पर वाहन की तलाश करने लगे वाहन न मिलने पर पड़ोसी गोलू साहू एवं राजू ढीमर थाना अंडा जाकर पुलिस वालों से मदद मांगने पर पुलिस गाड़ी ओंकार सिन्हा को लेकर अस्पताल आ रही थी रास्ते में वाहन 112 गाड़ी मिलने पर उसमें शिफ्ट कर दुर्ग अस्पताल लगभग 11:00 बजे पहुंचे अस्पताल के कैजुअल्टी में ओंकार सिंन्हा को दिखाया गय जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत ओंकार सिंन्हा को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं पाए गए हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत थी मृतक की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


scroll to top