तीन बेटियों की शादी के लिए दी 25-25 हजार की मदद….भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने निभाई जिम्मेदारी…..

IMG-20251122-WA12102.jpg

तीन बेटियों की शादी के लिए दी 25-25 हजार की मदद….

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने निभाई जिम्मेदारी

भिलाई नगर 22 नवंबर 2025:- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ के निर्देशानुसार एसोसिएशन के वाहन चालक सेक्टर-11 खुर्सीपार निवासी मदन सिंह की सुपुत्री सौ. का. स्वेता, जोन 2 खुर्सीपार निवासी रमेश तिवारी की सुपुत्री सौ. का. नेहा एवं एवं नंद किशोर की सुपुत्री सौ. का. पूर्वा महार तीनों के विवाह हेतु प्रत्येक को 25,000 रुपए नगद सहयोग राशि प्रदान कर अग्रिम बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की


इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’,संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, बलजिंदर सिंह बिल्ला, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी जी,महासचिव मलकीत सिंह ‘लल्लू’, कोषाध्यक्ष जोगा राव, सुनील चौधरी, पंकज सिंह, शहनवाज कुरैशी, सोम सिंह,वाजिद अंसारी, सुनील यादव , रिज्जू सिह गुरप्रित सिंग रमन राव गुरमीत सिंग इंद्रजीत चिंटू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


scroll to top