BSP के खिलाफ विधायक देवेंद्र यादव का दो दिवसीय उपवास प्रारंभ …

रिटेंशन स्कीम आवास के नए नियम को वापिस लेने, कार्मिकों के मिनिमम वेज,टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण,सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण, हाउस फॉर ऑल स्कीम,के मुद्दे पर गांधीवादी तरीके से समर्थकों के साथ कर रहे हैं आंदोलन…

भिलाई 20 दिसंबर 2025:- विधायक देवेंद्र यादव ने आज सिविक सेंटर चौक पर गांधी वादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने सेल – बीएसपी प्रबंधन की हाल ही लिए गए निर्णय और नीतियों को जन विरोधी बताकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता और यूनियन के अनेक प्रतिनिधियों ने मंच पर आकर विधायक के शांतिपूर्ण आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। बीएसपी प्रबंधन के कथित निर्णय के खिलाफ विधायक देवेंद्र यादव ने 20 और 21 दिसंबर को गांधी वादी तरीके से हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया था।
अपनी घोषणा के अनुरूप विधायक यादव आज सिविक सेंटर चौक पर सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठ गए। इस आंदोलन के तहत वे दो दिवसीय उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज बड़ी संख्या में विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंच पर आकर समर्थन देने की घोषणा की। विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि बीएसपी भिलाई की शान है, भिलाई की पहचान है।

ऐसे में बीएसपी प्रबंधन की कुछ नीतियां जन विरोधी है। इसलिए अब सभी को एक जुट होना पड़ेगा। जो भी लोग भिलाई से है और बीएसपी से जुड़े है, उन सभी को एकजुट होकर नीतिगत लड़ाई लड़नी होगी।

विधायक यादव ने बताया कि कि बीएसपी प्रबंधन बजट में कटौती कर कार्मिकों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त और पूर्व कार्मिकों को दी जाने वाली शिक्षा,चिकित्सा और आवास जैसे अनिवार्य और महत्वपूर्ण सुविधाओं में कटौती कर रही है। लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आबंटित आवास की शर्तों में बदलाव कर किराए की दर में मनमानी बढ़ोतरी की गई है, लीजधारियों को नोटिस जारी आवास खाली करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। संयंत्र में वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी की जा रही है। 20 प्रतिशत छटनी का लक्ष्य प्रबंधन ने रखा है।


सिविक सेंटर चौक पर धरना प्रदर्शन में भिलाई नगर के महापौर नीरज पाल, रिसाली नगर निगम की महापौर शशी सिन्हा, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा , सुबोध हरितवाल, धर्मेंद्र यादव ,निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू, रिसाली नगर निगम के पार्षद अनूप डे, पूर्व महापौर नीता लोधी, पार्षद लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी एंकाश बंछोर,के. जगदीश, साकेत चंद्राकर, सुमित सिंह पवार, अरुण सिसोदिया, विनोद उपाध्याय,अजय शिवबाबीकर, प्रभाकर जनबंधु, हरीश सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन यूनियन के पदाधिकारी एवं नेता टाउनशिप के व्यापारी गण, भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल है।


