भिलाई – दुर्ग में अड्डेबाजो की चेकिंग..,27 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही, 150 से अधिक पौव्वा जप्त…

IMG-20251221-WA1302-1.jpg

दुर्ग पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही

शाम से मध्य रात्रि तक चलाया गया अभियान

छावनी, दुर्ग एवं भिलाई नगर अनुविभाग क्षेत्र में की गई अड्डेबाजों की चेकिंग

चेकिंग के दौरान अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही

राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में किया गया चेकिंग

5 व्यक्तियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

150 से अधिक पौवा किया गया जप्त

कुल 27 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

भिलाई नगर 21 दिसंबर 2025:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल के निर्देशन में दुर्ग पुलिस व्दारा आपरेशन विश्वास अभियान के तहत जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अड्डेबाजी कर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध चेकिंग हेतु दुर्ग अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मैहर, भिलाई नगर अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, एवं छावनी अनुविभाग में अनूप लकड़ा के नेतृत्व में चौक-चौराहे एवं संदिग्ध स्थानो एवं अड्डेबाजी करने वालों के विरुद्ध 100 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी का बल लगाकर चेकिंग की गई l

चेकिंग के दौरान अड्डेबाजी कर शराब का सेवन करने वालों एवं अवैध लाभ अर्जित करने के आशय से शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध *थाना पाद्मनाभपुर में 8, थाना दुर्ग, मोहन नगर व पुलगांव में 3-3, नेवई, जामुल व पुरानी भिलाई में 2-2, सुपेला, वैशाली नगर व अंजोरा में 2-2 एवं छावनी खुर्सीपार, जामगांव व नगपुरा में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, इसी प्रकार जिले में कुल 27 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया lयह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी l

गिरफ्तार आरोपीगण :-

मिथलेश साहू 40 साल गंजपारा दुर्ग

बादशाह खान 21 साल धमधा

टी पार्वती 50 साल गौतम नगर खुर्सीपार

भारत भूषण टंडन, 33 साल, पुरानी बस्ती सुपेला

नारायण साहू, 22 साल, चरोदा पुरानी भिलाई


scroll to top