थाना पुलगांव के नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में एक आरोपी को और किया गया गिरफ्तार

पूर्व में चार आरोपियों (एक अपचारी बालक) को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार नग मोबाइल एक मोटरसाइकिल स्कूटी एवं 3. 033 किलो गांजा किया गया है जप्त
दुर्ग 27 दिसंबर 2025:- मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभिनंदन पैलेस पुलगांव नदी रोड घेराबंदी कर एक काला रंग का स्कूटी बिना नंबर के साथ चार व्यक्ति को घेराबंदी कर वामन यादव, मुकेश वर्मा, योगेश साहू एवं एक अपचारी बालक को पड़कर उनकी विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से तीन पैकेट गांजा एवं अलग से झिल्ली मे 15 पुड़िया, 5 नग मोबाइल एवं स्कूटी CG 07 -CZ- 8454 जप्त कर थाना पुलगांव के अपराध क्रमांक 566/2025 धारा 20B, 27A NDPS ACT में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
आरोपियों ने पूछताछ पर उक्त गांजा को शखील बाग राजा उर्फ राज कन्हाई हट्टी निवासी बलांगीर उड़ीसा से खरीदना बताया गया था । प्रकरण का आरोपी शखील बाग थाना अंडा जिला दुर्ग के अपराध क्रमांक 118/25 धारा एनडीपीएस एक्ट में पूर्व से जेल में निरुद्ध था जिसे थाना पुलगांव के प्रकरण में पूछताछ हेतु प्रोडक्शन वारंट के तहत रिमांड पर लिया गया ।

आरोपी
शखील बाग राजा उर्फ राज कन्हाई हट्टी निवासी बलांगीर उड़ीसा



