नववर्ष कार्यक्रम व्यवस्थित मनाने होटल, रिसॉर्ट, बार संचालकों को दिए गए निर्देश।

•डीजे संचालकों की ली गयी मीटिंग दी गई समझाईश।

•दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में लगभग 600, पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की लगी है ड्यूटी….
70 फिक्स चेकिंग प्वाईंट 45 पेट्रोलिंग वाहन, 07 एडी किए गए है तैनात।
•09 विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लगायी गयी है अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था।
•राजपत्रित अधिकारी करेंगे अपने अनुविभाग में सतत् मॉनिटरिंग।
भिलाई नगर 31 दिसंबर 2025:- 31 दिसंबर की रात्रि नववर्ष मनाने के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं तथा होटलों, रेस्टोरेंट एवं विभिन्न क्लबों में नाईट पार्टी, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। विभिन्न पिकनिक स्थलों दर्शनीय स्थल, नदियों के किनारे पर लोग घूमने एवं परिवार के साथ नववर्ष मनाने जाते है जिसको व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए होटल रिसॉर्ट बार संचालकों एवं डीजे संचालकों की मीटिंग आहुत की गयी जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जहां लोग एकत्रित हो रहे हैं उन स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल देंगे।
डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय एवं मापदंड के अनुसार, अनुमति प्राप्त कर करेंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार, संचालकों को निर्देशित किया गया कि पार्किंग हेतु पूरी जगह पहले से चिन्हित करे। हाईवे/रोड के किनारे वाहन पार्किंग न हो। पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा गार्ड रखेंगे। होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार, में अश्लील गाना किसी भी स्थिति में ध्वनि विस्तारक यत्र का प्रयोग प्रतिबंधित है। होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार, आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का शार्ट सर्किट न हो इस हेतु पर्याप्त व्यवस्था चाहिये। होटल ढाबा रेस्टोरेंट, बाए आदि स्थानों पर फायर सुरक्षा आडिट एवं इलेक्ट्रिसिटी सुरक्षा आडिट कराया जावे।



दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में नव वर्ष मनाने के लिए कानून/ सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 600 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिसमें 10 राजपत्रित अधिकारीगण एवं 25 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों, की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक अनुविभाग में थानावार कुल 70 स्थानों पर फिक्स प्वाईंट ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें थाना एवं रक्षित केन्द्र से बल उपलब्ध रहेगा और उप निरीक्षक/ सहायक उप निरीक्षक प्रभारी रहेंगे।
थानों के निर्धारित पेट्रोलिंग के अलावा 09 अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। अनुविभागवार 03 महिला/03 बाईक पेट्रोलिंग लगायी गयी है। 07 एडी पार्टी राजपत्रित अधिकारियों के साथ संलग्न किया गया है। नव वर्ष के दिन विभिन्न धार्मिक पर्यटन स्थलों जहां लोगों की अत्यधिक संख्या में भीड़ रहती है उन जगहों का चिन्हांकित कर पुलिस व्यवस्था लगाया गया है।
दुर्ग पुलिस लोगों से अपील करती है कि नशे की हालत में वाहन न चलायें, शांतिपूर्वक तरीक़े से नववर्ष मनायें।




