आफिसर्स एसोसिएशन के टेबल कैलेंडर 2026 का विमोचन

भिलाई नगर 31 दिसंबर 2025:- आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा टेबल कैलेंडर 2026 का प्रकाशन भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों एवं कार्मिकों के सुविधा हेतु किया गया है। इस कैलेंडर में भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा घोषित वर्ष 2026 के अवकाश, तिथियों को समायोजित किया गया है, जिससे यह कैलेंडर सभी कार्मिकों के लिए अत्यंत उपयोगी हो जाती है।

इस टेबल कैलेंडर 2026 का आज विधिवत ईडी (एफ़ एंड ए) प्रवीण निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सीजीएम (एफ़ एंड ए) प्रमोद चोखानी एवं सीजीएम (एफ़ एंड ए) राजीव महेंद्रू की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस विमोचन में आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव अंकुर मिश्रा सहित सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय संतोष कुमार सिंह, रेमी थॉमस, सचिव द्वय प्रहलाद मौर्या, पी अनु उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में ईडी (एफ़ एंड ए) प्रवीण निगम ने नये वर्ष में सभी अधिकारियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन अधिकारियों एवं भिलाई बिरादरी के हितों एवं सुविधाओं के लिए विभिन्न कार्यों को सम्पन्न कराने निरंतर प्रयासरत रहेगी।

इसी क्रम में इस वर्ष टेबल कैलेंडर 2026 का प्रकाशन किया गया है जिससे इस्पात बिरादरी को अपने दैनिक कार्यों में मदद मिल सके तथा अवकाश आदि लेने में सुविधा हो।
ओए महासचिव अंकुर मिश्रा ने सभी अधिकारियों को नूतन वर्ष की बधाई दी।




