भिलाई में ठीक से बाइक चलाने की समझाइए देना बुजुर्ग को भारी पड़ा… आवेश में आकर युवक ने बीच बाजार में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर डाली… आरोपी युवक गिरफ्तार

भिलाई नगर 07 जनवरी 2026:- लिंक रोड में बुधवार शाम एक मामूली विवाद में युवक ने बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों के बीच यह विवाद दुपहिया वाहन ठीक से चलाने की समझाइश देने के कारण शुरू हुआ था। बुजुर्ग के साथ चल रहे हैं उसके रिश्तेदार की भी आरोपी युवक ने बीच बाजार में ठुकाई कर दी पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है मामला छावनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम को दुपहिया ठीक से चलने की समझाइए देना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। आवेश में आकर आरोपी द्वारा समझाइए देने वाले बुजुर्ग को हाथ मुक्के से जमकर पिटाई कर दी। जिसके कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि मृतक के साथी को चेहरे में चोट आई है। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रशांत सिंह पैकरा ने बताया कि आज शाम को विक्रम राय उम्र 66 वर्ष एवं सुनील राय एक ही बाइक पर लिंक रोड कैंप 2 से गुजर रहे थे। इसी दौरान समानांतर दुपहिया वाहन में एक युवक भी चल रहा था इसी दौरान विक्रम राय के द्वारा उक्त युवक को वाहन को संभाल कर ठीक से चलने की समझाइए दी गई ताकि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को परेशानी का सामना न करना पड़े। परंतु यह समझाइए बुजुर्ग को इतनी महंगी पड़ गई की आरोपी के द्वारा बुजुर्ग का रास्ता रोका गया उसके बाद हाथ मुक्केसे जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पर सुनील राय को भी मारा। इस विवाद में विक्रम राय की मौत हो गई। जबकि सुनील राय को चेहरे पर गंभीर चोटे आई।

आरोपी के द्वारा अपने कुछ दोस्तों को भी घटनास्थल बुला लिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी। समय के बाद आरोपी सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर 19 वर्ष लिंक रोड कैंप दो को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। छावनी पुलिस के द्वारा इस मामले में अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा र
पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी के शाम को सुनील राय 47 साल अपनी टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर सायकल से पीछे में अपने बड़े पिताजी के लडके बड़े भाई विक्रमा यादव 66 साल के साथ घर से जलेबी चौक की ओर से जवाहर मार्केट जा रहे थे, कि समय शाम करीबन 05/15 बजे जैसे ही जिंदल इलेक्ट्रिकल दुकान के सामने पहुंचे थे तभी साईड से आ रहे स्कूटी चालक जिसका नाम सुकांत सोनकर उर्फ चिरागन 19 साल अपने स्कूटी को चलाते हुए पास आकर मोटर सायकल को साइड में दबाया जिससे सुनील राय मोटर सायकल को दबाते हुए किनारे किया फिर उससे बोला कि देखकर गाडी नही चलाते हो इतने में वह स्कूटी खडे कर गाली गलौच कर पैर मुक्का से मारा जिससे मृतक विक्रमा यादव वही गिर गया व बेहोश हो गया एवं सुनील राय के चेहरे में आंख के नीचे चोट आई एवं आरोपी मौके से फरार हो गया।सुनील राय द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया जो मौके पर पहुंच कर विक्रमा यादव को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला लेकर गए, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु हो जाना बताए। पुलिस को सूचना मिलते ही फरार आरोपी को छावनी पुलिस टीम द्वारा तत्काल पकड़ कर हिरासत में लिया गया एवं थाना छावनी में धारा 109,103 BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।




