पूना मार्गेम अभियान से टूटा माओवादी नेटवर्क: 07 महिला सहित 26 माओवादियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण, 64 लाख का था इनाम”

IMG-20260108-WA0020.jpg

पूना मार्गेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन – बदलाव की नई शुरुआत ।

पूना मार्गेम अभियान से टूटा माओवादी नेटवर्क: 07 महिला सहित 26 माओवादियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण, 64 लाख का था इनाम”

पुलिस अधीक्षक सुकमा  किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि आत्मसमर्पित माओवादी, PLGA बटालियन, दक्षिण बस्तर डिवीजन, माड़ डिवीजन एवं AOB क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।

आत्मसमर्पित माओवादियों में CYPCM-01,DVCM -01, PPCM-03,ACM- 03 एवं Party Member -18 रैंक है।

सुकमा 08 जनवरी 2026:- . आत्मसमर्पित माओवादी जिला सुकमा, माड़ क्षेत्र एवं सीमावर्ती ओड़िशा के कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘पूना मार्गेम’’ पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान से प्रभावित होकर किया गया पुनर्वास।

⏭️ अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना एवं तेज नक्सल ऑपरेशन से मिल रही लगातार सफलताओ से माओवादी संगठन अब समाप्ति की ओर है।

⏭️ शेष माओवादियों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है हिंसा छोड़कर शांति और विकास के मार्ग अपनाने पूना मार्गेम पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान में शामिल हो।

बस्तर रेंज के आईजीपी श्री सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि—
“बस्तर में माओवाद अब अपने अंतिम चरण में है।माओवाद संगठन की संरचना पूरी तरह बिखर चुकी है और उनकी किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि अथवा भय फैलाने की कोशिश अब प्रभावहीन हो गई है।

आईजीपी बस्तर ने सभी सक्रिय माओवादी कैडरों से हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में लौटने तथा सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने का आह्वान किया।”


scroll to top