पुरानी पुलिस लाईन, प्रशासनिक भवन स्थित दधीचि प्रशिक्षण हाॅल में दुर्ग पुलिस द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन…

IMG-20260108-WA1123.jpg

दुर्ग पुलिस द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

पुरानी पुलिस लाईन, दुर्ग स्थित प्रशासनिक भवन स्थित दधीचि प्रशिक्षण हाॅल

दुर्ग 08 जनवरी 2026:- आज  08 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, . के निर्देशन में नगर पालिका निगम, दुर्ग/पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभाग के साथ पुराना पुलिस लाईन/नई पुलिस लाईन/पुरानी थाना दुर्ग में समस्याओं को लेकर निवासरत् परिवारों के साथ संवाद स्थापित किया गया ।

श्रीमती अलका बाघमार महापौर दुर्ग,  सुमित अग्रवाल, आयुक्त नगर पालिका निगम, दुर्ग,  देवनारायण चन्द्राकर एम.आई.सी.प्रभारी नगर पालिका निगम दुर्ग,  नीलेश अग्रवाल, एम आई सी सदस्य , न.पा.नि.दुर्ग,  दुर्गेश गुप्ता, स्वा.अधि.न.पा.नि.दुर्ग को अधिकारी/कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों द्वारा निगम एवं पीडब्ल्यूडी से संबंधित आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया,

जिसे श्रीमती अलका बाघमार महापौर दुर्ग द्वारा दूर किए जाने का आश्वासन दिया गया ।  सुमित अग्रवाल, आयुक्त नगर पालिका निगम, दुर्ग द्वारा कल से ही संबंधितों को समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया पीडब्ल्यूडी के एसडीओ  साहू द्वारा जर्जर भवनों का मरम्मत हेतु उनका सर्वे कर निराकरण करने कहा गया है ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान  अभिषेक झा, रा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग,  नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग उपस्थित थे।


scroll to top