झारखंड शराब घोटाले केस में छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया गोवा से गिरफ्तार

रांची 8 जनवरी 2026 :- एसीबी झारखंड ने केडिया डिस्टलरी के डायरेक्टर नवीन केडिया को गिरफ्तार किया है। उसे गोवा में गिरफ्तार किया गया है।जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर रांची रवाना आई। झारखंड शराब घोटाले में उसकी तलाश थी।

दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टिलरी के डायरेक्टर नेहरू नगर पूर्व निवासी नवीन केडिया के खिलाफ छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाला केस में ईडी ने प्रकरण दर्ज कर चुकी है, लेकिन वर्तमान में गिरफ्तारी झारखंड में हुए शराब घोटाला केस में की गई है। झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने केडिया को गिरफ्तार किया है।
नवीन केडिया को एसीबी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए भी कहा था, लेकिन वह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। शराब घोटाला केस में आरोपी बनाए जाने के बाद उसने एसीबी कोर्ट से अग्रिम बेल भी मांगी थी, लेकिन वहां भी उसे राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह एसीबी की नजरों में फरार चल रहा था।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सामने आए बहुचर्चित शराब घोटाले में भी नवीन केडिया का नाम शामिल है। इस मामले में शराब कारोबारी अनवर ढेबर की याचिका पर सवा साल पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य की जाँच एजेंसी को डिस्टलरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करने कहा था।
लेकिन राज्य की जाँच एजेन्सी ने डिस्टलरी मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की इस बीच झारखंड की एसीबी ने केडिया डिस्टलरी के मालिक नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार किया है। झारखंड में दर्ज केस के अनुसार, आरोप है कि केडिया ने शराब सिंडिकेट को सप्लाई की और इसके एवज में करीब 243.72 करोड़ रुपये का कमीशन दिया।
एसीबी की इस कार्रवाई के बाद शराब घोटाले की जांच और तेज होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।





