ईज़ेडआईयू बास्केटबॉल हेमचंद यादव विवि बना चैम्पियन, कोलकाता यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर….

IMG-20260112-WA0793.jpg

ईज़ेडआईयू बास्केटबॉल हेमचंद यादव विवि बना चैम्पियन, कोलकाता यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर

भिलाई नगर 13 जनवरी 2026:- ईस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी प्रतियोगिता युनिवर्सिटी ऑफ कोलकात्ता में 8 और 9 जनवरी तक आयोजित किया गया था। जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की बॉस्केटबॉल पुरूष टीम लगातार सभी मैचों में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त की। टीम की इस जीत पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय तिवारी, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप और खेल संचालक डॉ. दिनेश नामदेव ने टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।


खेल संचालक डॉ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉस्केटबॉल टीम प्रथम से अंतिम मैच तक जीत का सिलसिला जारी रखा और प्रतियोगिता में सभी मैचों में जीत हासिल किया। बास्केटबॉल टीम पहला सरला बिरला विश्वविद्यालय रॉची को 88-21 पराजित किया, दूसरा मैच सेन्चुरियन विश्वविद्यालय को 59-20 से पराजित किया, तीसरा मैच बुर्धवन विश्वविद्यालय को 73-45 और चौथे मैच में काशी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश को 74-45 से पराजित कर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया और जीत का सिलसिला जारी रखते हुए।

सेमीफाईनल मैच में भी कलिंगा विश्वविद्यालय ओडिसा को 40-64 से सम्बलपुर विश्वविद्यालय ओडिसा को 54-73 की बड़ी अंतर से पराजित कर फाइनल मैच में पहुंचे व फाइनल मैच युनिवर्सिटी आफ कोलकात्ता से मुकाबला रहा। जिसमें 46-66 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय द्वारा टीम के प्रत्येक मैनेजर व कोच को 10-10 हजार रूपये टीम के मैनेजर कैलाश नारायण वर्मा क्रीड़ाधिकारी सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई और कोच पंकज पाण्डे बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक भिलाई है। बॉस्केटबॉल पुरूष टीम युनिवर्सिटी आफ मुम्बई में 21 से 24 फरवरी को आयोजित ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेगे।


विजेता टीमें इस प्रकार है प्रथम स्थान: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़,द्वितीय स्थान: कलकत्ता यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल,तृतीय स्थान: संबलपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा और चतुर्थ स्थान पर केआईआईटी यूनिवर्सिटी, ओडिशा की टीम रही।
विजेता खिलाड़ी प्रणय तिवारी (कप्तान), विशाल सिंह, शेख अरमान अली,अमृत सिंह,
यश राय,निकोलस,आयुष्मान सिंह,शिवम दुबे,प्रशांत पति त्रिपाठी,तुषार,नमन वर्मा थे। टीम के खिलाड़ियों और कोच का भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनके परिजनों ने जोरदार स्वागत किया।


scroll to top