टाउनशिप से अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाए गए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विशेष अभियान….

IMG-20260113-WA1480.jpg

टाउनशिप से अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाए गए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विशेष अभियान

भिलाई नगर 13 जनवरी 2026:- भिलाई टाउनशिप के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों के आसपास अनाधिकृ‍त होर्डिंग्‍स, बैनर, पोस्‍टर्स एवं अन्‍य प्रचार सामग्रियाँ हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सुरक्षा एवं स्वच्छता की दृष्टि से ये अनाधिकृ‍त प्रचार सामग्रियाँ न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही थीं, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी बढ़ा रही थीं। साथ ही, ये सामग्रियाँ सुनियोजित टाउनशिप के स्वच्छता एवं सौंदर्य मानकों को प्रभावित कर रही थीं।


यह अभियान नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप निर्धारित क्षेत्रों को अनाधिकृ‍त प्रचार सामग्रियों से मुक्त किया जा सके। अभियान को सफल बनाने में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए प्रवर्तन अनुभाग ने सभी संबंधित पक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन ने सुरक्षा एवं स्वच्छता के मानक स्तर को निरंतर बनाए रखने के लिए पुनः अपील की है कि भिलाई टाउनशिप के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अनाधिकृ‍त प्रचार सामग्री न लगाई जाए। नगर सेवाएँ विभाग ने टाउनशिप के सभी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तागण से मिलकर भिलाई टाउनशिप को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान का अनुरोध किया है, स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित टाउनशिप के निर्माण में जनसहयोग अनिवार्य है।


scroll to top