टाउनशिप से अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाए गए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विशेष अभियान

भिलाई नगर 13 जनवरी 2026:- भिलाई टाउनशिप के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों के आसपास अनाधिकृत होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर्स एवं अन्य प्रचार सामग्रियाँ हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सुरक्षा एवं स्वच्छता की दृष्टि से ये अनाधिकृत प्रचार सामग्रियाँ न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही थीं, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी बढ़ा रही थीं। साथ ही, ये सामग्रियाँ सुनियोजित टाउनशिप के स्वच्छता एवं सौंदर्य मानकों को प्रभावित कर रही थीं।

यह अभियान नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप निर्धारित क्षेत्रों को अनाधिकृत प्रचार सामग्रियों से मुक्त किया जा सके। अभियान को सफल बनाने में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए प्रवर्तन अनुभाग ने सभी संबंधित पक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया है।




