पुलिस लाईन, दुर्ग में 03 दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया

IMG-20250702-WA0826.jpg

पुलिस लाईन, दुर्ग में 03 दिवसीय
योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया

दुर्ग 02 जुलाई 2025:-  30 जून से 02 जुलाई तक पतंजलि योग समिति, दुर्ग के  नरेन्द्र सिंह पटेल एवं  उद्वव जी की टीम के द्वारा पुलिस लाईन, दुर्ग में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त योग एवं ध्यान शिविर में रक्षित केन्द्र, दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त रहने एवं स्वयं को स्वस्थ एवं फिट रखने के संबंध में जवानों को योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से बताया गया तथा इसे अपने दिनचर्या में लाये जाने हेतु समझाया गया। इस दौरान श्री नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग, सउनि.पुरूषोत्तम यादव, सउनि.सुरेन्द्र सिंह एवं रक्षित केन्द्र, दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


scroll to top