भिलाई नगर 6 जून 2024:- पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात्रि एक युवक की धारदार हथियार व पत्थर से कुचल कर हत्या कर डाली गई घटना रात्रि 12:00 बजे के करीब बताई जाती है पुलिस ने हत्या के वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के विभिन्न टीम लगी हुई है वारदात में शामिल सभी आरोपी अवैध कार्यों में लिप्त बताए जाते हैं वही मृतक देवबलोदा क्षेत्र में लंबे समय से शराब गांजा जुआ सट्टा के कार्यों में लिप्त था आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश पर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है हत्या की इस वारदात में पुलिस के अनुसार 7 से 8 युवक शामिल हैं आरोपी ज्यादा भी हो सकते हैं पुलिस के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई थी।
सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार देव बलोदा क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त एल चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली पिता एल राजाराव 35 साल सी केविन के पास गांधीनगर देव बलोदा क्षेत्र में अवैध कार्य जुआ सट्टा गांजा शराब के कार्यों में लिप्त बताया जाता है कि की का देर रात्रि 12:00 बजे के करीब देव बलोदा क्षेत्र में 8 से 9 युवकों ने धारदार हथियार वह पत्थर से कुचल कर हत्या कर डाली आरोपियों की मृतक से अवैध कार्यों को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी
आरोपी भी अवैध कार्यों में लिप्त बताए जाते हैं बताया जाता है कि रात्रि 9:30 बजे मृतक के साथ कुछ युवकों ने दारू पिया मृतक का अवैध कार्य करने वाले अर्जुन गैंग के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी इसी पर से अर्जुन गैंग ,भीम गैंग ,व गोलू उर्फ दीपक गैंग पिछले दो हफ्तों से युवकों को इकट्ठा कर मौके की ताक में थे कल रात दारू पीने के बाद मृतक जैसे ही अपने घर की ओर जाने को निकाल मौका पाकर देव बलोदा क्षेत्र में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया सूचना पर से पुरानी भिलाई पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
रात्रि से ही आरोपियों की तलाश की जा रही है सूत्रों के अनुसार वारदात में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है उनके बयान के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है मृतक और आरोपी पूर्व में भी कई बार कई दफा अवैध कार्यों की वजह से जेल जा चुके हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हत्या की वारदात की पुष्टि की है वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जल्द ही हत्या की वारदात में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।