शादी समारोह में उपहार से भरा बैग पार
00 पेशेवर सांसी गिरोह के वारदात की आशंका

IMG_20230212_173340.jpg


दुर्ग 12 फरवरी 2023 / पुलगांव थाना अंतर्गत एक शादी समारोह में अज्ञात चोर ने गहनों और पैसों से भरा बैग पार कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। इस तरीके का अपराध मध्यप्रदेश के राजस्थान सीमावर्ती जिले के पेशेवर सांसी गिरोह करता है।


पुलगांव पुलिस ने बताया कि केलाबाडी दुर्ग निवासी श्रीमती अनीता तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 फरवरी को उसकी बेटी अंकिता तिवारी की पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी के पास रायल ग्रीन रिसार्ट में विवाह कार्यक्रम थी,जिसमे इंदौर से बारात आये थे। 10 फरवरी को रात्रि में विवाह की स्टेज कार्यक्रम चल रही थी। बाराती एवं घरेलू तथा आमंत्रित मेहमान की भीड़ थी। प्राथिया अपने पास रखी एक रेड कलर की बेग रखी थी, जिसमे मेहमानों के द्वारा उनकी लड़की के विवाह के उपलक्ष में उपहार के स्वरूप दिये गये

सोने की अंगुठी करीबन 08 नग,चांदी की पायल 12 नग, सोने की बाली 05 जोडी,तथा लिफाफा मे प्राप्त नगद करीबन 5000 रूपये, एवं घर की आलमारी की चाबी तथा एमआई कंपनी की 02 नग पुरानी मोबाईल एवं 500-500 रूपये के नगदी रकम करीबन 40,000 रूपये को बैग में रखी थी, जिसे दुल्हा- दुल्हन के स्टेज में रात्रि करीब 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य निचे मे रखकर मेहमान छोडने स्टेज से नीचे आई। कुछ देर बाद स्टेज के पास गई तो स्टेज के पास रखी लाल रंग के बैग तथा उसमे रखे सामान नहीं थी।


scroll to top