आधी रात को सुपेला अण्डरब्रिज पर टला बड़ा हादसा
00 ऑयल भरा टैंकर पलटने से मच गई थी अफरा तफरी
00 अग्निशमन टीम ने फोम का बौछार कर टाला आगजनी


भिलाई नगर 02 अप्रैल 2025:- सुपेला अण्डरब्रिज में मंगलवार की आधी रात को बड़ा हादसा टल गया। अण्डरब्रिज के बीचों बीच रेल पटरियों के ठीक नीचे ऑयल से भरा टैंकर पलटने से अफरा तफरी मच गई। समय पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने फोम की बौछार कर आगजनी की आशंका को टाल दिया। अगर आग लग जाती तो ऊपर रेल पटरियों के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।


सुपेला से टाउनशिप की ओर जा रहा ऑयल टैंकर अण्डरब्रिज के ठीक बीचों बीच मोड़ पर ऐसा पलटा कि पूरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर पलटले से ड्राइवर व हेल्पर मामूली रूप से चोटिल हुए और टैंकर को छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और वहां फोम की बौछार की जिससे आग नहीं लगी। घटना के बाद अण्डरब्रिज को एक ओर से बंद कर दिया गया। यह हादसा मंगलवार की देर रात लगभग 12:30 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। टैंकर क्रमांक सीजी 04 जेडी 3956 सुपेला से टाउनशिप की ओर जा रही थी। आधी रात को इसकी रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि अण्डरब्रिज के मोड़ पर ड्राइवर से नियंत्रित नहीं कर पाया और सामने बने रेलिंग से टकराते हुए टैंकर पलट गया।



बताया जा रहा है कि टैंकर में ऑयल भरा हुआ था और वह अंडर ब्रिज के भीतर ही बह गया। इस दौरान चालक व हेल्पर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि टैंकर में आग नहीं लगी वरना अण्डरब्रिज के भीतर ब्लास्ट भी हो सकता था।


दरअसल मौके से किसी ने इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तत्काल दिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने ऑयल भरे ट्रक पर फोम की बौछार कर ऑयल ट्रक एवं अण्डरब्रिज पर भरे गैस को बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया और ट्रक पर आग लगने से बचा लिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और अण्डरब्रिज को एक ओर से बंद कर दिया गया। टैंकर को हटाने के बाद आज आवाजाही शुरू हुई।


00 टीम वर्क से टाला बड़ी दुर्घटना
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भिलाई नगर पुलिस घटना की जांच कर रही है। समय रहते ऑयल टैंकर पर फोम की बौछार कर आगजनी की संभावना को टाल दिया गया। अगर आग लगती तो घटना की स्वरुप विस्फोटक हो सकता था। सहायक प्रभारी अग्निशमन एफ प्रवीण बारा, अग्निशमन दल प्रभारी धन्नू यादव, अग्निशमन कर्मचारी संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, अवतार सिंह, हीरामन ठाकुर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुंच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना नहीं हुई।


