पुरानी भिलाई थाने में तैनात आरक्षक कुंदन सिंह के खिलाफ सुपेला थाने में मारपीट और गाली गलौज का अपराध दर्ज… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सिपाही कुंदन सिंह को किया निलंबित

IMG_20250424_004044.jpg

पुरानी भिलाई थाने में तैनात आरक्षक कुंदन सिंह के खिलाफ सुपेला थाने में मारपीट और गाली गलौज का अपराध दर्ज… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सिपाही कुंदन सिंह को किया निलंबित

भिलाई नगर 24 अप्रैल 2025 :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल दुर्ग जिले का कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में  दिखे  भिलाई तीन थाना में तैनात आरक्षक क्रमांक 943 कुंदन सिंह के खिलाफ सुपेला थाने में मारपीट का अपराध दर्ज होने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरक्षक को जहां निलंबित कर दिया वही आरक्षक को पुलिस लाइन से संबंध करते हुए रक्षित निरीक्षक को आदेशित किया है कि तीन दिन के भीतर मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

जानकारी के अनुसार आरक्षक 943 कुदंन सिंह, तैनाती थाना पुरानी भिलाई, जिला-दुर्ग के द्वारा  21.04.2025 प्रार्थी चन्द्रभूषण साव पिता राजेश साव  26 वर्ष निवासी मछली मार्केट सुपेला, भिलाई के साथ गाली-गलौज व मारपीट की घटना पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरक्षक 943 कुदंन सिंह के विरूद्ध थाना सुपेला में  21.04.2025 को अपराध कमांक-427/25 धारा 296, 351(2), 324(4), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरक्षक 943 कुदंन सिंह, तैनाती थाना पुरानी भिलाई को उसके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण  23.04.2025 के अपरान्ह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरक्षक कुंदन सिंह को निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया  है।


scroll to top