आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत….. सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक…. जानलेवा बना बाइक चलाते हेलमेट की अनदेखी….

IMG_20241226_133517.jpg

दुर्ग आईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक की हादसे में मौत00 सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक00 जानलेवा बना बाइक चलाते हेलमेट की अनदेखी


भिलाई नगर 26 दिसंबर 2024:- दुर्ग रेंज आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही की क्रिसमस की रात्रि 25 दिसंबर को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार रात को सिपाही स्मृति नगर अपने घर जा रहा था इस दौरान तेज रफ्तार मोटर साइकिल  सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम  उपेन्द्र तिवारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिपाही के घर पर मातम का माहौल है।

( आरक्षक उपेंद्र तिवारी )


जानकारी के अनुसार आईजी ऑफिस में तैनात आरक्षक उपेन्द्र तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उपेन्द्र तिवारी का घर स्मृति नगर चौकी अंतर्गत हरि नगर में है। बुधवार की रात को  वह अपनी मोटर साइकिल सीजी 07 एडब्लू 2208 से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हरि नगर में क्रिश 2 होटल के पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरक्षक की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। ट्रांसफर से टकराने के बाद उसकी वह मोटरसाइकिल नाली में गिरा और उसका सिर फट गया। गहरी चोट और खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक उपेंद्र अपनी बाइक CG 07 AW 2208 से बुधवार देर रात अकेले स्मृति नगर चौकी अंतर्गत हरि नगर स्थित अपने घर जा रहा था। वो जैसे हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश 2 होटल के पास पहुंचा, वहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफर से तेज रफ्तार में टकरा गया। इसके बाद उपेंद्र नाली में गिरा और उसका सिर फट गया।

सूचना मिलते ही सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। 112 और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। उन लोगों ने उपेंद्र को बेहोशी की हालत में ही तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को  मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है।


बताया जा रहा है कि उपेंद्र तिवारी 2007 बैच का सिपाही था और मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रहने वाला था।कातुलबोर्ड समीप  हरिनगर में वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। सड़क हादसे में उसकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे की सूचना के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि बाइक चलाते समय आरक्षक ने हेलमेट नहीं लगाया था जिसके कारण चोट उसके सिर पर लगी और उसकी मौत हो गई।


scroll to top