खरोरा स्थित ITBP कैंप में सिपाही ने ASI को मारी गोली …आरोपी सिपाही सरोज यादव ने अपने ASI देवेंद्र कुमार दहिया पर  18 राउंड फायरिंग कर उतारा मौत के घाट…..वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने गाली देते हुए सुनाई थी फटकार….

IMG-20250317-WA11871.jpg

रायपुर….खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरक्षक द्वारा ASI को गोली मारने मामले में बड़ा खुलासा….आरोपी आरक्षक सरोज यादव ने अपने ASI देवेंद्र कुमार दहिया पर करीब 18 राउंड फायरिंग कर उतार मौत के घाट….वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने गाली देते हुए सुनाई थी फटकार….मौके पर मौजूद ITBP जवानों ने जमीन पर लेटकर बचाई अपनी जान…आरोपी आरक्षक को बाकी जवानों ने कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा…पुलिस के मौके पर पहुंचने पर किया पुलिस के हवाले…ASP रायपुर ग्रामीण  कीर्तन राठौर ने की घटना की पुष्टि…

रायपुर 17 मार्च 2025:- राजधानी रायपुर से लगे खरोरा स्थित ITBP कैंप में एक आरक्षक ने अपने ASI को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया…आरोपी आरक्षक ने अपनी इंसास रायफल की मैगजीन में से 18 गोलियां मारकर अपने ASI को मौत के घाट उतार दिया…

बताया जा रहा है कि मुडपार इलाके में आईटीबीपी की 38 वीं बटालियन का कैंप है उसमें सुबह सभी जवान पीटी परेड के लिए फालिन हुए थे तभी ASI देवेन्द्र कुमार दहिया ने आरक्षक सरोज कुमार यादव की वर्दी के टर्नआउट पर टिप्पणी कर दी और गाली दी जिससे आक्रोशित जवान परेड के बाद बटालियन के कोत में गया और वहां से अपनी इंसास रायफल लेकर कैंप में ही बने अपने फैमली क्वाटर में गया तब उसकी पत्नी ने नाश्ता करने को कहा लेकिन आरोपी जवान ने सिर्फ पानी पीकर घर से बिना बताये अपनी गन के साथ चला गया…

इसी बीच बटालियन के कैंपस में ही दुबारा ASI देवेन्द्र कुमार दहिया से आमना सामना हुआ तब भी मृतक ASI ने दुबारा उसको गाली दी तो उसने अपनी इंसास रायफल ASI की तरफ तानकर पहले हेडशाट मारा और उसके बाद गन की मैगजीन से करीब 18 राउंड से ASI के पुरे शरीर पर दाग दिये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई…

बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षक की फायरिंग के बाद बटालियन परिसर में भगदड़ हो गई और जवानो ने आरोपी जवान को कडी मशक्कत के बाद दबोचकर रस्सी से बांधा और पुलिस को सुचना दी…

खबर मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियो समेत खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को सुचना दी… बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षक सरोज कुमार बिहार का रहने वाला है और मृतक ASI देवेन्द्र कुमार दहिया हरियाणा का निवासी है…

इस पुरे मामले पर आईटीबीपी के बटालियन समेत कोई भी अधिकारी बात करने से बचते नजर आये जिससे बटालियन परिसर में हुए शुटआउट पुरी तरह से संदेह नजर आ रहा है….फिलहाल मौके पर पहुंची ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है और आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर पुछताछ में जुटी है…

इस संबंध में खरोरा के थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक पासवान से मोबाइल पर घटना के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट पेशी में आया हूं उसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया।


scroll to top