# शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे।
# 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
# आरोपी के कब्जे से 04 नग दुपहिया वाहन कीमती तकरीबन 1,60,000/- का बरामद।

भिलाई नगर 6 अप्रैल 2025 :- जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीर टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पाटन पुल, उतई के पास दो संदेही वाईट कलर की एक्टिवा वाहन में जाते दिखा जिसे रोक कर पूछताछ करने पर वाहन के संबंध में कागजात नहीं होना बताने पर टीम द्वारा सशक्त एप्प का उपयोग करते हुये वाहन के इंजन नं एवं चेचिस नंबर के आधार पर एप्प में सर्च करने पर उक्त वाहन चोरी का जिसका थाना दुर्ग में अपराध दर्ज होना पाया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम हिमालय राज तिवारी एवं रवि रामटेके बताया तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर नयापारा दारू भट्ठी, थाना दुर्ग क्षेत्र से 01 स्कूटर एक्टिवा, पुलगॉव देशी शराब भट्ठी थाना पुलगॉव क्षेत्र से 02 मोटर सायकल, एवं थाना लोहारा, जिला बालोद क्षेत्र से 01 मोटर सायकल कुल 04 नग वाहन चोरी करना बताये। अभियुक्त राजा उर्फ हिमालय राज तिवारी की मां बांधा तालाब दुर्ग में रहती है और उसके दादी मां ग्राम बम्हनी थाना डुमरगांव जिला राजनांदगांव में रहती है जो अभियुक्त अपने मां के पास दुर्ग एवं बम्हनी में आना जाना लगा रहता हैं। उसी दौरान अपने साथी के साथ चोरी को अंजाम दिया करता था। आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. पंकज चुर्तवेदी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, रोहन दुबे, चित्रसेन साहू, अजय ढीमर, थाना दुर्ग से प्र.आर. चेतन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
हिमालय राज तिवारी पिता स्व. सुरेन्द्र तिवारी, 33 वर्ष, साकिन बम्हनीभाठा, थाना डोंगरगॉव, जिला राजनांदगॉव
रवि रामटेके पिता टेकचंद रामटेके, 40 वर्ष, साकिन बीडी कालोनी, उरला, थाना मोहन नगर,





