बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर इंचार्ज चितरंजन  महापात्र का स्वागत करके उन्हें दी बधाई@ डायरेक्टर इंचार्ज ने एंसिलरी यूनिट्स को भरपूर काम देने का दिया आश्वासन

IMG_20250801_225000.jpg

बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर इंचार्ज श्री महापात्रा का स्वागत करके उन्हें दी बधाई
@ डायरेक्टर इंचार्ज ने एंसिलरी यूनिट्स को भरपूर
काम देने का दिया आश्वासन

भिलाई नगर 01 अगस्त 2025:-  बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने 1 अगस्त, शुक्रवार को बीएसपी के नए डायरेक्टर इंचार्ज सी आर महापात्रा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया और बधाई दी।


एंसिलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल के सभी साथियों से डायरेक्टर इंचार्ज श्री महापात्रा का परिचय कराया। तत्पश्चात सौहार्दपूर्ण वातावरण में कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।


अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने कहा कि एंसिलरी एसोसिएशन और बीएसपी का साथ पिछले 5 दशकों का है। एसोसिएशन मैनेजमेंट के साथ है। आगे भी एसोसिएशन मैनेजमेंट के साथ समन्वय बनाकर नए आइटम डेवलप करेगा।


चर्चा के दौरान डायरेक्टर इंचार्ज श्री महापात्रा ने प्रतिनिधि मंडल के एक-एक सदस्य से उनके यूनिट के बारे में जानकारी ली कि वे क्या-क्या प्रोडक्ट बनाते हैं। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एंसिलरी यूनिट्स के लिए नए आइटम और आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एंसिलरी यूनिट्स को वह पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं। आने वाले समय में एंसिलरी यूनिट्स को भरपूर काम देंगे।


चर्चा के दौरान बीएसपी की ओर से ईडी एमएम अजय चक्रवर्ती, सीजीएम ए के मिश्रा और के सी मिश्रा तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की ओर से उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह, रितेश रायका, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, सचिव वरुण घोष, रवि मिश्रा, सदस्य हरीश मुदलियार, अवि सहगल और अमित चौधरी उपस्थित थे।


scroll to top