आरती के दौरान दुर्गा पंडाल में घुसा डंपर बालक घायल हादसे में बच्चों का हाथ काटा… डंपर चालक की अच्छी खासी ठुकाई

IMG_20250929_005803.jpg

आरती के दौरान दुर्गा पंडाल में घुसा डंपर बालक घायल हादसे में बच्चों का हाथ काटा… डंपर चालक की अच्छी खासी ठुकाई

भिलाई नगर 29 सितंबर 2025:- लाल मैदान डेरा बस्ती के पास नो-एंट्री ज़ोन में घुसा डंपर
हादसे में 12 वर्षीय बच्चा चपेट में आया, हाथ कटकर अलग हुआ गुस्साई भीड़ ने डंपर पर जमकर की तोड़फोड़ सुपेला पुलिस मौके पर पहुँची, ड्राइवर को हिरासत में लिया घायल बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल पहुँचाया मामला सुपेला थाना अंतर्गत राधिका नगर क्षेत्र का।

सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर लाल मैदान में रविवार की रात दुर्गा पंडाल के सामने आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने 012 वर्षीय सूर्या धुर्वे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चा वाहन के साथ दूर तक घिसटता चला गया और उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया।

आरती के बीच गूंज उठी चीखें प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6 से 7 बजे के बीच डेरा बस्ती व आसपास के लोग आरती में शामिल थे। तभी अचानक हाइवा वहां से तेज गति से गुजरा और मासूम को कुचल दिया। घटना से माहौल गमगीन हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।

भीड़ का गुस्सा, चालक की पिटाई हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर हाइवा को रोक लिया। चालक को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की और वाहन के शीशे सहित अन्य हिस्सों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बचाया चालक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के बीच से किसी तरह चालक को सुरक्षित निकालकर सुपेला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल सूर्या धुर्वे को स्पर्श अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीयों की मांग भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। वहीं लोगों ने पंडालों के पास भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है।


scroll to top