भिलाई टाउनशिप का चिर परिचित चेहरा, बीएसपी के पूर्व कर्मी, वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री राम जन्मोत्सव समिति पूरब मंडल अध्यक्ष रविंद्र राऊल का दुखद निधन…. रविवार 21 जनवरी को रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार..

IMG_20240120_103558.jpg

भिलाईनगर 20 जनवरी 2024 :- भिलाई टाउनशिप का चिर परिचित चेहरा श्री राम जन्मोत्सव समिति व भाजपा एवंम उत्कल समाज का निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी बहुमुखी प्रतिभा का धनी हंसमुख भिलाई इस्पात संयंत्र मशीन शॉप का भूतपूर्व कर्मी रविंद्र राऊल नहीं रहे आज 20 जनवरी को सुबह 7:30 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 09 में अंतिम सांस ली पिछले एक महीने से अस्वस्थ चल रहे रविंद्र राऊल का चला जाने से उत्कल समाज सहित उनके सहयोगियों इष्ट मित्रों के बीच शोक का माहौल है रविंद्र राहुल में पार्टी का कार्यक्रम हो या रामनवमी का कार्यक्रम जो जुनून सवार रहता था वह बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलता है छोटे बड़े बराबर के सभी लोगों को मान सम्मान देने वाले हर कार्यक्रम में लोगों को जोड़ कर रखने वाला रविंद्र राऊल का चला जाना बहुत ही दुखद है जिसकी भरपाई इस युग में संभव नहीं है कोई भी कार्यक्रम जिसकी जिम्मेदारी रविंद्र राऊल को सौंप दी जाए उसे कितना बेहतर से बेहतर किया जा सकता है यह सब चीज रविंद्र राऊल से सीखा जा सकता था भिलाई सेक्टर 1 के हर घर से परिचित रविंद्र राऊल का चले जाने की बात किसी को कानों का विश्वास नहीं हो रही है 61 साल की आयु में उन्होंने अपने पत्नी सहित तीन पुत्री को बिलखता छोड़ गए हैं। कठिन से कठिन कार्य हो उसे कार्य को भी बखूबी हंसते-हंसते सभी को साथ लेकर संपन्न कराने में माहिर रविंद्र राऊल ने कभी भी किसी को ना नहीं कहा है

भारतीय भारतीय जनता पार्टी का जाना पहचाना वरिष्ठ चेहरा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम जन्मोत्सव समिति पूर्व मंडल के अध्यक्ष उत्कल समाज के पदाधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र मशीन शॉप का पूर्व कर्मी सेक्टर 1 सड़क 5 क्वार्टर नंबर 11 ए निवासी 61 साल के रविंद्र राऊल का आज 20 जनवरी शनिवार को सुबह 7:30 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय के गहन चिकित्सा कक्ष में निधन हो गया ।

फरवरी 2023 में भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत होने वाले रविंद्र राऊल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जी जान से लगे हुए थे।

दिसंबर में उनकी तबीयत बिगड़ी सेक्टर 9 चिकित्सालय दिखाया गया जहां से उन्हें राजधानी स्थित श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां उनका एंजियोप्लास्टिक हुआ फिर उनकी तबीयत बिगड़ी उन्हें आईसीयू में रखा गया स्वस्थ होने के उपरांत उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया चार-पांच जनवरी के आसपास घर पर तबीयत बिगड़ने पर सेक्टर 9 चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के उपरांत उन्हें पुन एक बार फिर से राजधानी रायपुर श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया

जहां उन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रखा गया 19 तारीख की रात्रि 19 सेक्टर 9 चिकित्सालय लाया गया और सुबह 7:30 बजे चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे पत्नी अनसूईया राऊल, तीन पुत्री सुश्री रितु राऊल, शिवांगी राऊल, प्रियंका राऊल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, 21 जनवरी रविवार को सुबह 10:30 बजे रामनगर मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

रविंद्र राऊल के निधन पर सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ,श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय, श्री जगन्नाथ समिति सेक्टर 4 के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपती, महासचिव सत्यवान नायक भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, सत्यनारायण अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भोजराम सिंन्हा, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है पूर्व मंडल श्री राम जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी रविंद्र राऊल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।


scroll to top