शिव महापुराण कथा की पूर्व संध्या पर 29 जुलाई को निकलेगी भव्य कलश यात्रा….हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल, अघोरी संतों का दल और आकर्षक झांकियां होंगी आकर्षणका केंद्र….

IMG-20250728-WA1815.jpg

शिव महापुराण कथा की पूर्व संध्या पर 29 जुलाई को निकलेगी भव्य कलश यात्रा….हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल, अघोरी संतों का दल और आकर्षक झांकियां होंगी आकर्षणका केंद्र

भिलाई नगर 28 जुलाई 2025:-  सावन के पवित्र माह में भिलाईवासियों के लिए अध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम लेकर आ रही है श्री शिव महापुराण कथा। कथा से एक दिन पूर्व, 29 जुलाई 2025, मंगलवार को श्री शिव महापुराण कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धा, संस्कृति और शिव भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिलेगा।

कलश यात्रा का शुभारंभ दोपहर 12 बजे गणेश मंदिर, सेक्टर-5 भिलाई से होगा और जयंती स्टेडियम में इसका समापन होगा, जहाँ कथा का भव्य मंच सजाया जा रहा है। आयोजन की भव्यता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें विशाल स्वरूप में बाहुबली हनुमान जी की झांकी, हरियाणा से पधारे अघोरी संतों का विशेष दल, भगवान गणेश जी की भव्य झांकी, और सैकड़ों माताएं-बहनें पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर मंगल विहार करेंगी।


इस आयोजन के संयोजक एवं भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष श्री दया सिंह ने बताया कि कलश यात्रा की तैयारी को लेकर आज सोमवार को सैकड़ो महिलाओ की बैठक हुई। बैठक में शामिल महिलाओ को जिम्मेदारी दी गईं। यात्रा की पूरी रूप रेखा तैयार की गईं। कलश यात्रा बेहद खास होगा। यहाँ महिलाएं ही कलश लेकर निकलेंगे, सभी वालाटियर्स भी महिलाए होंगी। बैठक में दुर्ग भिलाई से हजारों महिलाएं शामिल हुई।


आगे श्री दया सिंह जी ने कहाँ
“यह केवल शोभायात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धा का महासंगम है। भिलाई की हर गली, हर मोड़ पर हर हर महादेव और बम बम भोले की गूंज होंगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा में आमजन से लेकर संत समाज तक की भागीदारी रहेगी और सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।

इस कलश यात्रा के माध्यम से भिलाईवासियों को भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। आयोजकों ने समस्त नगरवासियों, विशेषकर माताओं-बहनों से अपील की है कि वे पारंपरिक परिधान धारण कर इस यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करेगी।


scroll to top