धमतरी जिले में साप्ताहिक परेड में किया जा रहा है नया प्रयोग, परेड को प्रशिक्षण से जोड़ा गया है,करवाई जा रही है प्रतियोगिताएं……आज के परेड में चालकों के मध्य टायर चेंज करने की कराई गई प्रतियोगिता,सही समय में स्टेपनी चेंज करने वाले आरक्षक चालक को दिया गया 100-100 रू. का नगद ईनाम,दो को दी गई निंदा की सजा

IMG-20250509-WA2443.jpg

धमतरी जिले में साप्ताहिक परेड में किया जा रहा है नया प्रयोग, परेड को प्रशिक्षण से जोड़ा गया है,करवाई जा रही है प्रतियोगिताएं……आज के परेड में चालकों के मध्य टायर चेंज करने की कराई गई प्रतियोगिता,सही समय में स्टेपनी चेंज करने वाले आरक्षक चालक को दिया गया 100-100 रू. का नगद ईनाम,दो को दी गई निंदा की सजा….

पिछले शुक्रवार की परेड में अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के आग की कराई गई पहचान एवं उनसे निपटने के बारे में दिया गया था डेमो

धमतरी 10 मई 2025:- पुलिस अधीक्षक धमतरी  सूरज सिंह परिहार (आईपीएस) द्वारा आज जनरल परेड की सलामी ली गई एवं जनरल परेड में सभी अधिकारी कर्मचारियों की टर्नआउट निरीक्षण कर 26 अधिकारी कर्मचारियों को ईनाम दिया गया एवं दो कर्मचारियों को सजा भी दिया गया।

धमतरी जिले में साप्ताहिक परेड में किया जा रहा है नया प्रयोग, परेड को प्रशिक्षण से जोड़ा गया है प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है।वाहन शाखा में वाहनों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें वाहनों का चेकिंग सायरन, लाईट,पीए सिस्टम आदि चेक किया गया।जिसके बाद 20 आरक्षक चालकों के मध्य टायर खोलने जोड़ने (स्टेपनी चेंज) की प्रतियोगिता कराई गई।

प्रतियोगिता में निर्धारित समय में स्टेपनी चेंज करने वाले 07 आर.चालक गोपाल कड़हारे,नरेन्द्र साहू, संतोष दुबे,चंम्पेश्वर सोनी, अखिलेश पासवान, चेतन कंवर,रवेंद्र मरकाम को 100-100 रूपये का नगद ईनाम दिया गया एवं आर.चालक संतोष साहू को उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा देकर प्रोत्साहित किया गया एवं दो आर.चालक को निंदा की सजा दी गई।समय पर चेंज नहीं करने वाले चालकों को अगली बार पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित भी किया गया।

परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक  द्वारा (अर्डली रूम)ओ. आर. ली गई जिसमें पेश हुए दो आरक्षकों की गलती पर उनके पक्ष सुनकर जवाब संतोषजनक नही पाये जाने से निंदा की सजा देकर निराकरण किया गया।

उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले शुक्रवार के जनरल परेड में होम गार्ड अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के आग की पहचान कराई गई एवं उससे निपटने के बारे में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दी गई थी।

जनरल परेड में जिला के सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी थाना/चौकी प्रभारी पुलिस लाईन व अन्य पुलिस कार्यालय के समस्त स्टॉफ परेड में उपस्थित रहे।


scroll to top