ठगी की रकम मिलने से खिली प्रार्थी के चेहरे पर मुस्कान….5 लाख 80 हजार की रकम वापसी पर गुलदस्ता देकर किया पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा का धन्यवाद…..

IMG_20230831_191303.jpg


केसीजी 31 अगस्त 2023 :- ठगी की रकम मिलने से खिली प्रार्थी के चेहरे पर मुस्कान….5 लाख 80 हजार की रकम वापसी पर गुलदस्ता देकर किया पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा का धन्यवाद थाना खैरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत मामला आरोपी को शाजापुर मध्य प्रदेश से मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया


केसीजी जिले के पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जिले की कमान संभालते ही आपराधिक गतिविधियों में लगातार कमी आई है। और साथ पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों के हित ने अनेक कार्य प्राथमिकता से करते आ रहे है।

इसी के चलते अब फरयादी एसपी तक पहुंचकर अपनी समस्याओं को बखूबी ढंग रख पा रहा है। प्रार्थी माधव माल आहूजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत किया कि शेयर मार्केट में 20 प्रतिशत रूपये लाभ दिलाने का भरोसे का फायदा दिलाने के नाम पर किया था

धोखाधडी पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्ग निर्देशन में 5 लाख 80 हजार के ठगी करने वाले आरोपीगण को किया गया गिरफ्तारकर माननीय न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल।

रक्षाबंधन के दिन अपना पैसा प्रकार केसीजी पुलिस का किया धन्यवाद और कहा सु+रक्षा= रक्षा का वादा निभाया केसीजी पुलिस ने…!


scroll to top