जांजगीर चांपा 18 दिसंबर 2022 :! पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी/स्थायी वारंटियों की तामीली हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन विशेष टीम द्वारा 25 गिरफ्तारी एवं 03 स्थायी वारंटियों की तामीली की गई फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा लगातार अभियानआरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर किया गया है विशेष टीम का गठन लंबे समय से फरार आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है
जिनकी धरपकड़ हेतु जिले के थाना/चौकी स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है जिनको फरार वारंटियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में 17 दिसंबर को थाना शिवरीनारायण, पामगढ़, अकलतरा एवं बलौदा थाने की टीम द्वारा थाना पामगढ़ के 05 गिरफ्तारी, थाना शिवरीनारायण के 11 गिरफ्तारी, थाना अकलतरा के 04 गिरफ्तारी एवं 01 स्थायी वारंट तथा थाना बलौदा के 03 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली की गई।
जांजगीर, नवागढ़, मुलमुला, चांपा, सारागांव, बिर्रा, बम्हनीडीह थाने की टीम द्वारा थाना मुलमुला के 01 गिरफ्तारी, थाना नवागढ़ का 01 स्थायी एवं थाना चांपा का 01 गिरफ्तारी एवं 01 स्थायी वारंटियों की तामीली की गई है। इस प्रकार विशेष टीम द्वारा 25 गिरफ्तारी एवं 03 स्थायी वारंटियों की तामीली की गई है।
वारंटियों की तामीली में सउनि शिव प्रसाद चंदा, प्र.आर.. रूद्रनारायण कश्यप, डोमनिक तिग्गा, म.प्र.आर. जीवंती कुजुर, आर. जयराम बिंझवार, राजकुमार कश्यप, रज्जू रात्रे एवं टीम के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।