रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर…  बोलेरो चालक, 3 महिला टीचर सहित,5 की मौत … बोलेरो में सवार सभी लोग कोलकाता के रहने वाले

IMG-20251005-WA1252.jpg

कबीरधाम 04 अक्टूबर 2025:-रविवार की संध्या रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक में बोलेरो वाहन को अपने चपेट में ले दिया  ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में तीन महिला शिक्षिका सहित बोलेरो चालक एवं एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गई तीनों महिला शिक्षिका एवं स्कूली छात्र कोलकाता पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी दुर्घटना में जहां 5 की मौत हो गई है वही ब्लॉक बोलेरो में सवार अन्य 5 लोग घायल हैं। जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल ने बताया कि घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में 3 महिला शिक्षिका, एक नाबालिग लड़की और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर है। हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार लोग कोलकाता के रहने वाले थे। वे मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित कान्हा नेशनल पार्क घूमकर बिलासपुर लौट रहे थे। यहां से उन्हें रात को ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन नेशनल हाईवे 30 के चिल्फी घाटी के अकालघरिया मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए।

रविवार 5 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे चिल्फी धवईपानी के बीच अकलघरिया गॉव के पास बोलेरो क्र. CG 07 AM 2839 और और ट्रक क्र. CG 06 GU7674 से एक्सीडेंट हुआ है बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे जिसमे से 03 महिला 01 पुरुष 01 बच्ची का डेथ हो गया है. बाकी 05 लोग भी गंभीर रूप से घायल है.

सभी लोग टूरिस्ट है जिनका आज रात्रि में बिलासपुर से ट्रेन था सभी लोग कलकत्ता बंगाल के रहने वाले है..

दरअसल, रविवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक कवर्धा की ओर से अमरकंटक की ओर जा रहा था, जबकि बालाघाट से कोलकाता के पर्यटक बिलासपुर जा रहे थे। बोलरो सवार कालघरिया गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रक ने बोलेरो सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो चकनाचूर हो गई। उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। एक्सीडेंट स्पॉट पर खून के धब्बे और बोलेरो की हालत देखकर कोई भी सिहर उठे। 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें 3 महिला शिक्षिका, बोलेरो का ड्राइवर शामिल हैं। वहीं पांचवीं मौत अस्पताल में एक लड़की की हुई है।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चिल्फी पुलिस और डायल 112 टीम फौरन मौके पर पहुंची। टकराई गाड़ी, अंदर फंसे लोग, चीखें और जमीन पर फैला खून देखकर पुलिसकर्मी भी सिहर उठे। रेस्क्यू कर सभी घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद 5 घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक्सीडेंट स्पॉट पर इतनी जोरदार आवाज आई कि लोग सकते में आ गए। मौके पर बोलेरो के परखच्चे उड़ चुके थे। लोगों की चीख-पुकार मची थी। नेशनल हाइवे 30 पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक ठप हो गया था। कोई भी सामने खून से सनी सड़क देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।


scroll to top