बीएसपी में सेल की आईएसपी इकाइयों के एचआर प्रमुखों की दो-दिवसीय बैठक का शुभारंभ….

IMG-20251201-WA1630.jpg


बीएसपी में सेल की आईएसपी इकाइयों के एचआर प्रमुखों की दो-दिवसीय बैठक का शुभारंभ

भिलाई नगर 01 दिसम्बर 2025:- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की एकीकृत इस्पात संयंत्रों (आईएसपी) के मानव संसाधन (एचआर) प्रमुखों की दो-दिवसीय बैठक का शुभारंभ 01 दिसंबर 2025 को भिलाई निवास में हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के एचआर विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो 02 दिसंबर 2025 तक चलेगी


उद्घाटन समारोह के अवसर पर निदेशक (कार्मिक)–सेल  कृष्ण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर दो-दिवसीय हेड्स ऑफ एचआर मीट का औपचारिक शुभारंभ किया। समारोह में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी)  चित्त रंजन महापात्र, सेल के विभिन्न एकीकृत इस्पात संयंत्रों के एचआर प्रमुखों में कार्यपालक निदेशक (एचआर–सीएडी–सेल)  राजीव पाण्डेय, कार्यपालक निदेशक (एचआर–बीएसएल) सुश्री राजश्री बनर्जी, कार्यपालक निदेशक (एचआर–आरएसपी)  तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (एचआर–डीएसपी) सुश्री सुष्मिता राय शामिल थे।


साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  ए.के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा)  प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (एचआर)  पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं)  पी.के. सरकार, कार्यपालक निदेशक (खदान), सीएमएलओ  कमल भास्कर, कार्यपालक निदेशक (रावघाट), सीएमएलओ  अरुण कुमार सहित बीएसपी के अनेक मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारियों तथा बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


इस बैठक में भाग लेने वाले सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों के अन्य एचआर प्रमुखों में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर–आईआईएससीओ)  उपेन्द्र पाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर–आईआईएससीओ)  जितेन्द्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर–सीएडी–सेल)  हरिमोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर–डीएसपी) श्रीमन्त नारायण पण्डा, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर–आरएसपी)  प्रमोद कुमार साहू, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर–आरएसपी)  टी.जी. कानेक्कर एवं  मनस रंजन रथ, तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर–बीएसपी)  संदीप माथुर शामिल थे। बैठक का उद्देश्य कार्यबल के अनुकूलन, एचआर प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण, डिजिटल एवं हरित प्रौद्योगिकी क्षमताओं को बढ़ावा देने तथा आगामी वर्षों के लिए सामरिक एचआर प्राथमिकताओं को निर्धारित करना है।


अपने संबोधन में निदेशक (कार्मिक)–सेल  के.के. सिंह ने सभी सहभागी इकाइयों के लिए इस बैठक के सामूहिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस्पात उद्योग तेज़ तकनीकी परिवर्तनों, ऊर्जा नीतियों की वैश्विक दिशा, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बदलती कार्यबल अपेक्षाओं के कारण एक रूपांतरणीय दौर से गुजर रहा है। आने वाले समय में केंद्र सरकार के नए श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन से कार्यस्थल प्रबंधन का एक नया और प्रगतिशील युग प्रारंभ होगा, ऐसे में सेल के लिए आवश्यक है कि वह दूरदर्शी और अनुपालन-आधारित एचआर प्रथाओं को अपनाए।
उन्होंने कहा, “ यदि हम बॉटम लाइन में सुधार लाएं तो हमारे संयंत्रों का समग्र वातावरण स्वतः बेहतर होगा। यह परिवर्तन एचआर अधिकारियों से ही शुरू होना चाहिए, इसके लिए उन्हें उत्पादन से लेकर लाभप्रदता और बाज़ार गतिशीलताओं तक पूरे व्यवसाय चक्र की जानकारी होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि भिलाई में होने वाली यह बैठक आपको मज़बूत एचआर नीतियाँ बनाने और कार्यान्वयन योग्य रणनीतियाँ तैयार करने में सक्षम बनाएगी।”


अपने वक्तव्य में निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी)  चित्त रंजन महापात्र ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अधिक उत्पादन, शुल्क संबंधी दबाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार नीतियों के कारण भारतीय इस्पात बिरादरी कठिन चुनौतियों से गुजर रहा है, जिससे लाभप्रदता प्रभावित हो रही है। ऐसे परिदृश्य में सेल की सभी इकाइयों के एचआर नेतृत्व के लिए आवश्यक है कि वे उभरते मुद्दों को समझें, प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्यांकन करें और सामूहिक रूप से आगे की दिशा तय करें। उन्होंने कहा कि यह बैठक चल रही पहलों की समीक्षा करने, प्रगति का मूल्यांकन करने, बॉटलनेक्स दूर करने, आगामी प्राथमिकताओं को पहचानने तथा एचआर हस्तक्षेपों को सेल के सामरिक उद्देश्यों से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “यह बैठक सामूहिक सुधार का माध्यम है,”।


स्वागत भाषण में कार्यपालक निदेशक (एचआर)  पवन कुमार ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विचारों का समेकन और सामूहिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “एचआर में हमें अपनी ऊर्जा को एकजुट करते हुए साझा रणनीतियाँ बनानी होंगी। यह बैठक अनुभव साझा करने, चुनौतियों पर विचार करने और सशक्त एचआर रणनीतियाँ तैयार करने का उत्तम अवसर प्रदान करती है।”
उद्घाटन सत्र के बाद प्रबंध निदेशक एवं पार्टनर (बीसीजी)  वरुण केजरीवाल ने “सेल दर्पण – एचआर ट्रांसफॉर्मेशन स्टडी” विषय पर प्रस्तुति दी, जिसमें सेल के सामरिक उद्देश्यों एवं परिवर्तन मार्गों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री शालिनी चौरसिया ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक (एचआर) सुश्री आर. रंजनी ने किया।

इन दो दिनों के दौरान सहभागी एचआर प्रमुख एचआर दिशानिर्देशों, नवीनतम श्रम विधानों व नीतिगत ढाँचों पर केंद्रित सत्रों तथा प्रमुख एजेंडा बिंदुओं पर आधारित समाधान-केंद्रित वार्तालाप में भाग लेंगे, जिनसे सेल में एचआर रूपांतरण की दिशा और अधिक सुदृढ़ हो सके।


scroll to top