श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर वेबिनार का आयोजन

IMG_20230201_181227.jpg

भिलाई नगर 01 फरवरी 2023:!श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के मार्गदर्शन में संस्थान के सहयोग से एडवांस स्टडीज (आईएफएएस), पुणे ने जीवन विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक के बाद प्रतिस्पर्धी स्तर की परीक्षा को फ्रैंक करने की रणनीति विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। लाइफ साइंस और केमिकल साइंस के लिए यह एक प्रमुख अध्ययन संस्थान है जो पिछले 15 वर्षों से लाइफ साइंस और केमिकल साइंस (सीएसआईआर नेट, गेट और एनईईटी) विषयों के उम्मीदवारों के लिए एक मानक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पोषण करने पर केंद्रित है। जिसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षाविदों और अनुसंधान में अपनी पहचान बनाने में सफलता मिल सकें

सत्र का संचालन ऋषभ जैन, सहायक प्रोफेसर और ममता मरार, सहायक प्रोफेसर, आईएफएएस संस्थान, पुणे ने किया। अपने सत्र में उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों छात्रों को IIT, JAM जैसी स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवश्यक प्रतियोगी परीक्षाओं और कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CSIR NET, SET, GATE, BARC, ICMR, DBT, ICAR और PET को JRF के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने इस तरह की परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम और कटऑफ और उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि वेबिनार द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी मिली जिसका वे अपने जीवन में लाभ उठा सकेंगे। डीन (एकेडमिक्स) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि सीएसआईआर नेट, गेट और एनईईटी जैसे प्रतियोगिताओं परीक्षाओं में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राएं अनुसंधान के क्षेत्र में अपना सहयोग दे सकते है। इस वेबिनार में महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना चौधरी, विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं गुगल मीट के माध्यम से जुड़े रहें ।


scroll to top