न्याय धानी में कार में सवार युवक की गोली मारकर हत्या आरोपी फरार….

IMG_20221214_201535.jpg

बिलासपुर 14 दिसंबर 2022:! न्याय धानी बिलासपुर में दिनदहाड़े कार में सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है दबी जुबान से चर्चा के अनुसार जमीन के मामले को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच कुछ रंजिश चल रही थी हत्या की वारदात को किसने अंजाम दिया अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस के अनुसार मृतक किसी दल से ताल्लुक नहीं रखता और उसके खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है वारदात को अनेक लोगों ने देखा है किंतु जब तक वह घटनास्थल पर पहुंच पाते तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी भागने के लिए चार पहिया वाहन का उपयोग किए हैं वारदात में दो से अधिक आरोपी बताए जा रहे हैं घटना की जानकारी लगते ही आईजी बिलासपुर बद्रीनारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की तलाश प्रारंभ कर दी है पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं..


जानकारी के मुताबिक . न्याय धानी बिलासपुर के सकरी में बाईपास पर साथ 04 के आसपास कार से जा रहे संजीव त्रिपाठी को सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जान रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पहले उन्हें रोका। फिर उनके सिर पर गोलियां दाग दीं। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। मगर वह कुछ कर पाते इसके पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले। आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते उनकी पहचान नही हो पाई। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावार दो कारो में सवार होकर आये थे और संजीव त्रिपाठी को गोली मारने के बाद एक कार रायपुर की ओर तथा दूसरी कार दूसरी दिशा में निकलने की खबर है। इस ससनीखेज वारदात के पीछे पुरान रंजिश होने का अंदेशा व्यक् किया जा रहा है और पूर्व में संजीव त्रिपाठी पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं

बिलासपुर पुलिस का पक्ष
बिलासपुर पुलिस के अनुसार आज 14.12.22 को शाम करीब 04.15 बजे थाना सकरी जिला बिलासपुर के तुर्काडीह बायपास चौक में एक वाहन एम जी हेक्टर सफेद रंग की क्रमांक सी जी 10 ए जेड 2608 में बैठे युवक पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारकार हत्या कर दी गई है, उपरोक्त शव की पहचान संजु त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी उम्र करीब 38 साल साकिन कुदुदण्ड के रूप में हुई है। घटना की सूचना तत्काल मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर मौके पर पहॅूचकर बिलासपुर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु निर्देश दिये है। एसीसीयू बिलासपुर एवं थाना सकरी की संयुक्त टीम रवाना हो चुकी है। मृतक संजु त्रिपाठी का संबंध किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं है।


scroll to top