नकली नोट देकर आइसक्रीम लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार…. बेकरी संचालक की सूचना पर भिलाई-3 पुलिस ने आरोपी को दबोचा…. तलाशी में 05 सौ के 18 व 02 सौ के 11 नोट पुलिस ने किए जब्त….

IMG-20250421-WA0637.jpg

नकली नोट देकर आइसक्रीम लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार
00 बेकरी संचालक की सूचना पर भिलाई-3 पुलिस ने आरोपी को दबोचा 00 तलाशी में पांच सौ के 18 व दो सौ के 11 नोट पुलिस ने किए जब्त


भिलाई नगर 21 अप्रैल 2025:- भिलाई-3 थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने पहुंचा शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चरोदा स्थित एक बेकरी में उक्त व्यक्ति पहुंचा और पांच सौ रुपए का नोट देकर आइसक्रीम मांगी। दुकानदार ने नोट छूकर देखा तो उसे नकली होने का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस से उस व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उस व्यक्ति के पास से पांच सौ रुपए के 18 और दो सौ रुपए के 11 नकली नोट मिले। आरोपी नरेंद्र सिंह मूल रूप से वीरेंद्र नगर आर्ट्स कॉलेज के पीछे सरायपाली जिला महासमुन्द का रहने वाला है। फिलहाल वह रायपुरा रामनगर अभिषेक देवांगन का मकान प्रगति विद्यालय के पीछे थाना डीडी नगर रायपुर में रह रहा था।


भिलाई-3 थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना 19 अप्रैल की है। चरोदा ज्योति विद्यालय के पास विवेक कुलश्रेष्ठ की जलाराम बेकरी के नाम से दुकान है। दुकान में एक व्यक्ति आईसक्रीम लेने के लिए पहुंचा और 500 रुपए का नोट दिया। नोट देखने से उसकी प्रिंट से नकली लग रहा था इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक योगेश्वर कुमार वर्मा उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की। इसमें उसके पास से पांच सौ के 18 और दो सौ के 11 नोट मिलें हैं। इन नोटों को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं आज नोट के असली या नकली होने की पुष्टि के लिए स्थानीय बैंक से संपर्क किया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि नकली नोट खपाने पहुंचा नरेन्द्र सिंह पहले भी इसी दुकान में नकली नोट खपा चुका है। दुकान संचालक विवेक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि चार से पांच दिन पहले भी वह दुकान में पहुंचा था। दुकान में वह रात को करीबन 09.45 बजे आया और कुछ सामान लेने के बाद 200-200 रुपए चार नोट देकर चला गया। बाद में पता चला कि वह नकली नोट हैं। चारों नोटों का सीरियल नंबर 9 ईडब्ल्यू 063476 था। जिसमें से दो नोट को उनके पिताजी ने फाड़ दिया और दो नोट रखे रहे। 19 अप्रैल की रात करीबन 10.45 बजे दुकान बंद करने के समय वह फिर से आया। 500 रुपए का जाली नोट जिसका सीरियल नंबर 8 सीवी 405332 देकर 50 रुपए की कुल्फी पैक कराई। इस दौरान दुकान संचालक की नजर उसकी बाइक पर पड़ी जिस पर वही हेलमेट लटका हुआ था जो चार दिन पहले दुकान आते समय पहना था। इससे उसने पहचाना और अपने पिता से भी पहचान कराने के बाद पुलिस को सूचना दी।

00 एक सीरियल नंबर के एक से अधिक नोट
पुलिस ने शातिर की तलाशी शुरू की तो उसके जेब से 500 रुपए सीरियल नंबर 4 एमए 088412 वाला एक नकली नोट, बाइक पर लगे लेदर बैग में सीरियल नंबर 2 एचपी 509055 वाले 4 नकली नोट, सीरियल नंबर 2 एचआर 347889 वाले 3 नकली नोट, सीरियल नंबर 8 क्यूवी 812700 वाले 03 नकली नोट, सीरियल नंबर 8 सीवी 405332 वाले 8 नकली नोट इस प्रकार 500 रुपए के कुल 18 नकली नोट तथा 200 रुपए सीरियल नंबर 9 ईडब्ल्यू 063476 वाले 5 नकली नोट, सीरियल नंबर 6 सीजी 001655 वाले 6 नकली नोट कुल 11 नकली नोट बरामद कर आरोपी को उक्त मोटर सायकल व नकली नोट के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया। एक ही सीरियल नंबर के एक से अधिक नोट होने के बाद पुलिस ने नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4), 179, 180 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।


scroll to top