- बिलासपुर पुलिस द्वारा गुम हुये 120 मोबाईल किमती लगभग 18 लाख रूपये बरामद कर संबंधीतो को सौपने चलाया अर्पण अभियान
बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में प्राप्त मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथूर द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुमे हुये मोबाईल के प्रार्थीयो की सुची तैयार कर निरीक्षक श्री हरविंदर सिह प्रभारी ए.सी.सी.यु. बिलासपुर को निर्देशित कर फील्ड के तकनिकी जानकारी के आधार पर खोजबीन अभियान चलाकर बिलासपुर शहर एवं बिलासपुर जिले की सीमा से सटे जिलों से कुल 120 नग मोबाईल विधिवत अभियान चलाकर 01 जुलाई 2022 से अब तक बरामद किया गया, कुल 500 शिकायतो की जांच की गई जिसमें से कई मोबाईल राज्य के दूरस्थ जिलों एवं अन्य प्रदेशो में सक्रिय पाये गये जिनके विरूद्ध पृथक से अभियान चलाकर बरामदगी कर मोबाईल स्वामियो को लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
मोबाईल प्राप्त करने वालो में आवेदक श्री राजकुमार साहू, श्रीमती लता साहू, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री दिलीप कुमार यादव, श्री रमाकान्त नेताम, श्री अभिषेक आनंद, श्री सतीश अग्रवाल, श्री चन्द्रकुमार दुबे क्राईम रिपोर्टर दैनिक भास्कर, मो. हफीज खान, श्री लेखचन्द्र बंजारे, कु. रिचा चावला, श्री ओमप्रकाश शुक्ला, श्री सुमित ओग्रे, श्री केशव भोई एवं अन्य कुल 120 लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो काॅलिंग के माध्यम से), वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, आॅन लाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।
इस अभियान को सफल बनाने एवं गुम हुए मोबाईलो को उनके मालिको को लौटाने के अभियान में सायबर सेल बिलासपुर के प्रभाकर तिवारी एवं विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यु. की सम्पुर्ण टीम की महत्वपुर्ण भुमिका रही।